Blog

दूसरे ऑटो का रजिस्ट्रेशन नम्बर लगाकर उपयोग करने वाले ऑटो चालक पर कार्यवाही….चुंबक लगाकर नंबर प्लेट को छिपा कर तोड़ता था सिग्नल….

ऑटो के पीछे नम्बर प्लेट पर प्लास्टिक की वस्तु में चुम्बक लगाकर नम्बर प्लेट को छुपाया था

नशे की हालत में तेज रफ्तार से रेड सिंग्नल जम्प करने पर ड्यूटीरत यातायात के पुलिस कर्मचारी द्वारा पकडा गया

ऑटो चालक द्वारा जप्त ऑटो का इंजन,चेचिस, व रजिस्ट्रेशन नम्बर में छपकपट, कूटरचित कर शासन के राजस्व राशि नुकसान करते हुए सदोष लाभ प्राप्त कर रहा था।

*जप्त:ः-*
1. ऑटो क्रमाॅक सीजी- 10 ए- 6771 किमती 70000रू।

2. घटना में प्रयुक्त एक नग प्लास्टिक वस्तु में चुम्बक लगा हुआ।


बिलासपुर ।
गलत ढंग से चला रहे दो पहिया, तीन पहिया,एवं चार पहिया वाहन चालको के विरूध्द कार्यवाही करने के लिए एसपी  रजनेश सिंह के निर्देश पर सतत अभियान चलाया जा रहा है कि ASP CITY  राजेन्द्र जायसवाल,ASP  यातायात रामगोपाल करियारे एवं CSP सिविल लाईन निमितेश सिंह के मार्ग दर्शन में आरक्षक क्रमाॅक 179 कमल किशोर शर्मा का मंदिर चौक बिलासपुर में सुबह 8बजे से 13 बजे एवं शाम 17 बजे से 22 बजे तक मंदिर चौक मे ड्यूटी लगाया गया था जो करीबन 20 बजे एक सवारी ऑटो काले रंग का क्रमाॅक सीजी- 10 ए- 6771 के द्वारा रेड लाईट सिग्नल जंप कर तेजी गति से रोड क्रास किया जिसे कुछ दूरी मे जाकर आरक्षक के द्वारा पकडा गया, रोकने के बाद ऑटो चेक किया गया जो आरोपी ऑटो चालक के द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करना एवं ऑटो के पीछे के नम्बर प्लेट पर प्लास्टिक वस्तु में चुम्बक लगाकर चिपकाकर नम्बर को छिपाया तथा सामने के एक अंक मिटाया था इस तरह शासन के नियमों को छल कपट कुटरचित करते हुए शासन के राजस्व राशि को नुकसान करते हुए सदोष लाभ प्राप्त कर रहा था आरोपी के विरूध्द बीएनएस एवं मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध पंजीबध्द कर ऑटो को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

23:15