Blog

दोस्तो के साथ मिलकर दुसरे की जमीन को दिखाकर किया धोखाधड़ी,6 साल से फरार आरोपी सरकण्डा पुलिस के गिरफ्त में

एक अन्य आरोपी पूर्व में किया गया है गिरफ्तार

धोखाधड़ी करने वाले हो जाये सावधान, होगी सख्त कार्यवाही

बिलासपुर। सरकंडा पुलिस ने बताया की प्रार्थी दुर्गा प्रसाद पाण्डेय पिता सुन्दर लाल पाण्डेय उम्र 48 वर्ष निवासी मंगला नगर कोरबा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि ग्राम चिल्हाटी स्थित भूमि खसरा नम्बर 237/86, 239/68 रकबा 1670 वर्गफिट भूमि को विक्रेता अमित कुमार तिवारी द्वारा मुख्तियार आम दिनेश कुमार टण्डन एवं खसरा नम्बर 237/20, 239/12 रकबा 1500 वर्ग फिट भूमि को विक्रेता कालीचरण प्रसाद से खरीदकर रजिस्ट्री कराया था। बाद में जानकारी हुआ कि उक्त भूमि के स्वामी अन्य व्यक्ति है जो उक्त भूमि को बिक्री नहीं किया गया है। गजेन्द्र जांगड़े, रवि मिश्रा व अन्य फर्जी व्यक्तियों ने दुसरे की जमीन को दिखाकर अपना जमीन बताकर बिक्री कर पैसा लेकर धोखाधड़ी किया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420, 467, 468, 471, 120बी, 34 भादवि के त्तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया । मामले में विवेचना के दौरान पूर्व में आरोपी गजेन्द्र सिंह जांगड़े को गिरफ्तार कर अभियोग पत्र न्यायालय में पेश करके कांच जारी रखा गया था। मामले में सबूत एकत्रित कर एवं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही थी इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि प्रकरण के आरोपी रवि मिश्रा अपने घर पर है। पुलिस सूचना पाकर मौके पर दबिश दी और आरोपी को गिरफतार कर।लिया। पकड़े गए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया । जहां से रिमांड पर उसे जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *