Blog

दो सगे भाईयों की हत्या कर फरार हुए 4 आरोपियों को रायपुर एवं नवागढ़ से पुलिस ने किया गिरफ्तार…नाम बदलकर कर रहे थे फैक्ट्री में काम..

फरार आरोपी नाम बदलकर सरिया फैक्ट्री में काम कर रहे थे

जमीन बंटवारे की लड़ाई ने हत्या का लिया रूप,आपसी में हुए विवाद में बिखर गया परिवार

मुंगेली । मुंगेली जिले के ग्राम बुधवारा में रहने वाले नरेन्द्र पाटले ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था की उसके पिता तोरन पाटले,भाई केजूराम पाटले, माखन, रामबली,गेंदलाल, लल्ला उर्फ जागेन्द्र, मिनाक्षी, रजनी, चितरेखा के खिलाफ 25 अगस्त को हत्या का जुर्म दर्ज़ किया गया था। इस मामले में पुलिस ने केजूराम पाटेल, गेंदलाल, मीनाक्षी, रजनी, चित्ररेखा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था। जबकि इस हत्या के मामले में तोरन पाटले, माखन पाटले, रामबली पाटले, लल्ला उर्फ जागेन्द्र घटना के बाद से फरार हो गए थे। फरार आरोपी नाकोडा सरिया फैक्ट्री ग्राम सांकरा सिलतरा रायपुर में नाम बदलकर काम कर रहे थे। जिनको मुखबिर की सुचना पर मुंगेली पुलिस ने छापा मारकर फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर ली है। बता दे की प्रार्थी लोग सात भाई है, .भागबली पाटले .कौशल पाटले , .वकील पाटले, .रामबली पाटले, .माखन पाटले, .केजुराम पाटले . और नरेन्द्र पाटले है। सभी भाई अलग अलग रहते है प्रार्थी नरेंद्र के पिता तोरन पाटले व मां अमरिका बाई पाटले बडे भाई केजुराम पाटले के साथ रहते है। प्रार्थी के पिता तोरण पाटले ने पैतृक जमीन का बंटवारा पहले से कर दिया है और 10 एकड जमीन अपने नाम पर रखा है। इसी जमीन को अपने-अपने नाम चढाने की बात को लेकर पूर्व से परिवार के बीच आपसी विवाद चल रहा है। प्रार्थी के बडे भाई भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले ,भाभी संतोषी ग्राम गिगतरा खार के पास खेत मे काम करने के लिये गये थे उसी समय दूसरे खेत में काम कर रहे केजूराम पाटले, रामबली पाटले के साथ मेढ़ की मिट्टी गिरने की बात लेकर विवाद हुआ था। फिर करीब दोपहर 2 बजे खेत से काम करके वापस आते समय भागबली पाटले , वकील पाटले ,कौशल पाटले , संतोषी आरोपी माखन पाटले के घर के पास पहुंचे थे उसी समय तोरन ,माखन ,रामबली , चित्ररेखा , रजनी , मिनाक्षी, लल्ला उर्फ जागेन्द्र और एक नाबालिग बालक लाठी और डण्डा से लैस होकर अश्लील गाली गलौच देते हुऐ जान से मारने की धमकी दी। देखते ही देखते विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया की भागबली , वकील पाटले ,कौशल पाटले, संतोषी पाटले को लाठी डण्डा से प्राण घातक हमला कर गंभीर रूप से चोंट पहुंचा दिए। इतने में भी मन नही भरा तो केजुराम पाटले ने अपने ट्रेक्टर को चलाते हुए भागबली पाटले एवं वकील पाटले को कुचल दिया। जिससे भागबली की मौके ही मृत्यु हो गई थी। घायल वकील पाटले ,कौशल पाटले ,संतोषी पाटले को घटना मे आई गंभीर चोट के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था। जहां वकील पाटले की भी मृत्यु हो गई थी। इस घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध कायम कर
आरोपियों को गिरफतार किया था
जिनको कोर्ट में पेश करके जेल दाखिल कर दिया गया था। इधर फरार आरोपियों की भी खोजबीन करके फास्टरपुर पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जिन्हे न्यायिक रिमांड पर आज जेल भेज दिया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *