धान ख़रीदी पर बेनक़ाब हुई बीजेपी सरकार
खासखबर बिलासपुर /प्रदेश के अन्न दाता के साथ खिलवाड़ कर रही है बीजेपी सरकार और प्रदेश के इतिहास में इतना बड़ा अत्याचार किसानों पर किसी ने नही किया। रक़बा किया कम और बैनर पोस्टर में झूठ बोला सरकार ने !
छत्तीसगढ़ के हमारे किसानों के जीवन के सबसे महत्वपूर्ण धान ख़रीदी जैसे विषय पर आज विधानसभा में सरकार की झूठ की पोल खोल दिया है। बीजेपी सरकार बड़ा बड़ा रिकॉर्ड तोड़ धान ख़रीदी का झूठ आज पकड़ा गया। पिछले वर्ष २९ लाख हेक्टेयर रक़बा में धान ख़रीदी हुई थी और आज बीजेपी सरकार के खाद्य मंत्री ने जवाब दिया कि इस वर्ष २७ लाख हेक्टेयर रकबे की धान ख़रीदी हुई है इसका मतलब जब रक़बा इस वर्ष कम है तो धान ख़रीदी कैसे ज़्यादा हो सकती है इसका मतलब साफ़ है सरकार और सरकार का प्रचार तंत्र प्रदेश की जनता से झूठ बोल रहा है।ये किसानों और महिलाओं को धोखा देने वाली सरकार है।