Blog
धारदार हथियार चाकू के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार…..पुलिस ने की कार्रवाई….
रायपुर/ गुढियारी पुलिस को सूचना मिली कि एटीएम के पास पहाडी पारा एवं पडाव सुलभ के पास दो व्यक्ति अपने हांथ में लोहे की धारदार हथियारनुमा चाकू लेकर लहरा कर आने जाने वाले लोगों को डरा धमका कर आतंकित करते हुए आरोपी दुर्गेश साहू पिता नारद राम साहू उम्र 38 वर्ष साकिन सांई मंदिर के पिछे कचरा चैक पहाडी पारा गुढियारी एवं दौलत निर्मलकर पिता सुखचैन निर्मलकर उम्र 21 वर्ष साकिन मच्छी तालाब गुढियारी रायपुर को गिरफ्तार किया गया…
आरोपियो के कब्जे से अवैध रूप से रखे 02 धारदार हथियारनुमा चाकू जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में अपराध क्रमांक 176/24 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट एवं अपराध क्रमांक 177/24 धारा 25,27 आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।