ध्वनि प्रदूषण के रोकथाम के लिए पुलिस ने की कार्यवाही….प्रेशर हॉर्न,मोडीफाईड साईलेंसर बाइक और अनियमित आवाज वाले 28 वाहनों के विरूद्ध हुई कार्यवाही
28 वाहनों के विरूध्द कुल 56 हजार रूपये की, की गई चालानी कार्यवाही
खासखबर मुंगेली / जिला पुलिस मुंगेली द्वारा जिले में ध्वनि प्रदूषण की रोकथाम हेतु कोलाहल अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है। जिसमें प्रेशर हॉर्न, मोडीफाईड साईलेंसर वाले वाहनों, अनियमित ध्वनि वाले वाहनों के विरूद्ध कुल 28 प्रकरणों में समन शुल्क 56000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है। जिसमें यातायात मुंगेली द्वारा कुल 04 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 8000/- रूपये की चालानी कार्यवाही की गई है।
इसी प्रकार थाना लोरमी द्वारा 03 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 6000/- रूपये, थाना पथरिया द्वारा 03 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 6000/- रूपये, थाना जरहागांव द्वारा 03 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 6000/- रूपये, थाना फास्टरपुर द्वारा 03 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 6000/- रूपये, थाना सरगांव द्वारा 10 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 20000/- रूपये, थाना चिल्फी द्वारा 02 प्रकरणों में प्रेशर हॉर्न के विरूद्ध कार्यवाही कर राशि 4000/- रूपये,की चालानी कार्यवाही की गई है…