नगर निगम में कौन होगा सभापति,तलाश जारी
बंधु,केसरी और तिलक के नाम पर बन सकती है सहमति
बिलासपुर,बिल्हा और बेलतरा के विधायकों की पसंद का रखा जायेगा ख्याल
बिलासपुर। नगर निगम में महापौर के बनने और शपथ ग्रहण के बाद अब सभापति को लेकर भी भाजपा के नेता तैयारी कर रहे है। ऐसा कहा जा रहा है कि होली के पहले सभापति के नाम को भी फाइनल कर लिया जायेगा।
नगरीय निकाय चुनाव में महापौर के शपथ ग्रहण के बाद अब सभापति की कुर्सी के लिए एडी चोटी का जोर लगाया जा रहा है। सभापति की कुर्सी में कौन बैठेगा और किसकी किस्मत चमकेगी यह कोई नहीं जानता। लेकिन उम्मीद यही है कि इसमें वही बैठेगा जो दमदार पार्षद होगा।इसके लिए बेलतरा और बिल्हा विधानसभा क्षेत्र से भी दावेदार के नाम सामने आ सकते है।लेकिन सूत्र बता रहे है कि बिलासपुर के किसी पुराने और दिग्गज पार्षद को सभापति की कुर्सी मिलेगी।
बंधु,विनोद,विजय,केसरी,तिलक श्याम और अन्य कुछ नामों पर बन सकती है सहमति
सभापति के लिए ऐसे कई नाम सामने आ रहे है। लेकिन नेताओं की पसंद का ख्याल रखते हुए देखा जा रहा है और नगर निगम में सभापति का दायित्व बखूबी कौन संभाल सकता है।इसे भी गंभीरता से देखा जा रहा है।जिसके कारण कुछ मुख्य नाम सामने आये है। बता दे कि इनमें से शहर से विनोद सोनी और श्याम साहू के साथ विजय ताम्रकार का नाम भी प्रमुखता से लिया जा रहा है।जो पूर्व मंत्री के करीबी है। इसी तरह
बंधु मौर्य को पूर्व मंत्री का करीबी और दमदार पार्षद माना जाता है।
जो भाजपा से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले उमेश चंद्र कुमार और कांग्रेस प्रत्याशी संदीप उर्फ पप्पू बाजपेई को हराया है।जिनको दमदार पार्षद के रूप में भी जाना जाता है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि उनको सभापति बनाया जा सकता है।इसी तरह सिरगिट्टी क्षेत्र की पार्षद केसरी इंगोले और सीनू राव को अगर बनाया जाता है तो इसमें बिल्हा विधायक के करीबी में आते है।जिनके लिए प्रयास किए जा रहे है । इसी तरह अगर बेलतरा विधानसभा से अगर लेते है तो मोपका क्षेत्र के पार्षद तिलक साहू और रूपाली गुप्ता के नाम पर भी सहमति बन सकती है वे बेलतरा विधायक के करीबी जाने जाते है जो सरल सहज और मिलनसार है।
इसी तरह कांग्रेस से नेता प्रतिपक्ष के रूप में भी महिला के होने की संभावना
नगर निगम में महापौर और सभापति के पद के बाद नेता प्रतिपक्ष का भी एक पद होता है।जिसमें महिला के नाम को ही आगे रखने की।तैयारी की जा रही है।इसमें सबसे आगे अगर किसी का नाम है तो वह शहजादी कुरैशी का है।जो पार्षद है और दमदार महिला नेत्री है।चूंकि महिला पद महापौर का है इसलिए इसमें उम्मीद लगाई जा रही है कि नेता प्रतिपक्ष भी महिला ही किया जाए।ताकि आरोप प्रत्यारोप लगाने और एमआईसी की बैठक और सामान्य सभा में हंगामा करने में मजा आए।
एल्डरमैन के लिए भी पांचों विधानसभा से एक एक को करेंगे शामिल
सूत्र बता रहे है कि नगर निगम में एल्डरमैन का भी 11 पद होता है।जिसमें पांचों विधानी सभा से एल्डरमैन को नियुक्त किया जायेगा।इसलिए ऐसे कई दावेदार भी जूझ रहे है जिनको एल्डरमैन बनना है।जो अपने नेताओं के पास जाकर एल्डरमैन की सिफारिश लगवा रहे है। ताकि उनको किसी बहाने से नगर निगम में घुसने का मौका मिल जाए।
होली के पहले लगभग नगर निगम के सभी पदों पर होगी नियुक्ति
बता रहे है कि होली के पहले नगर नगर में लगभग सभी पदों की नियुक्ति हो जाएगी और यह काम होली तक कंप्लीट कर लिया जायेगा। तब तक नामो पर फाइनल मुहर भी लग जायेगा।और बैठक में जो नाम फाइनल आयेगा उसमें सहमति बनकर घोषणा कर दिया जायेगा।