Blog
नदी किनारे चल रहे 6 अवैध पंजा ईंट भट्टा पर की हुई बड़ी कार्रवाई…..SDM के निर्देश पर तहसीलदार ने मारा छापा….
खासखबर बिलासपुर /कलेक्टर अवनीश शरण व एसडीएम अमित कुमार सिन्हा के निर्देश पर तहसीलदार माया अंचल लहरे के नेतृत्व में राजस्व विभाग एवं खनिज विभाग द्वारा ग्राम जोंधरा में 6 अवैध ईंट पंजा भट्टा के विरुद्ध कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग की संयुक्त टीम, पचपेड़ी तहसीलदार माया अंचल लहरे, राजस्व निरीक्षक, पटवारी के नेतृत्व में टीम व पुलिस अधिकारी शामिल थे।