नशे के सौदागरों पर पुलिस सख्त, संपत्ति की जा रही जब्त,आयकर व राजस्व विभाग के साथ मिलकर संपत्ति का चिन्हांकन,अब तक इतने मामले आए सामने
नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार आईजी संजीव शुक्ला के मार्गदर्शन में बिलासपुर रेंज में कार्यवाही जारी है। अब तक बिलासपुर रेंज से कुल 77 प्रकरण सामने आ चुके हैं। नशे के कारोबार से कमाई हुई संपत्ति जब्त करने की कार्यवाही राजस्व और आयकर से मिल कर की जा रही है।
बिलासपुर। नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ अब आईजी संजीव शुक्ला ने स्वयं कमान संभाल ली है। उन्होंने अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए पिट एनडीपीएस के तहत नशे के ऐसे सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की है, जो इसके आदतन आरोपी है। यानी बार-बार पकड़े जाने पर भी वहीं धंधा अपनाए हुए हैं। ऐसे 77 आरोपियों के खिलाफ विशेष प्रकरण बनाए गए हैं। इसमें 12 को जेल भेजा जा चुका है।
पुलिस नशे के अवैध कारोबार को पूरी तरह बंद करने बिलासपुर जिला समेत संभाग भर में कार्रवाई पर जुटी हुई है। कुछ दिनों पहले ही बिलासपुर पुलिस ने नशीली दवा के कारोबार से जुड़ी महिला की संपत्ति की जानकारी जुटाकर जब्त करने की कार्रवाई की थी। इसके साथ ही तस्करी में उपयोग किए जाने वाले वाहनों को भी राजसात किए जा रहे है। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि आईजी संजीव शुक्ला ने नशे के कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए थे।
आदतन अपराधियों के विरुद्ध विशेष रूप से स्वापक औषधि एवं मन:प्रभावी पदार्थ अवैध व्यापार निवारण अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई कर प्रकरण संभागायुक्त बिलासपुर को भेजे जा रहे हैं। बिलासपुर रेंज में अब तक कुल 77 प्रकरणों में सर्वाधिक 25 प्रकरण जिला बिलासपुर द्वारा इस अधिनियम के अंतर्गत प्रस्तुत किए गए हैं। इसमें सर्वाधिक 25 कार्यवाही बिलासपुर जिले में की गई। एसपी रजनेश सिंह ने बताया कि नशे के कारोबार से जुड़े लोगों की संपत्ति की जानकारी जुटा जा रही है। नशे के कारोबार से कमाई संपत्ति की पहचान राजस्व विभाग की ओर से कराई जा रही है। इसके लिए आयकर विभाग से भी जानकारी मांगी जा रही है। अवैध कारोबार से कमाई संपत्ति की जानकारी जुटा कर इसे सक्षम न्यायालय में पेश कर राजसात कराने की कार्यवाही की जाएगी।
संभागायुक्त ने 4 गांजा तस्करों को भेजा जेल:–
संबंधित पुलिस अधीक्षकों के प्रतिवेदनों पर पिट एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा तस्करी में सलिप्त 4 लोगों को आयुक्त बिलासपुर संभाग महादेव कावरे ने 3 और 6 माह के लिए जेल भेजने का आदेश जारी किया है। इसमें बिलासपुर से किशोर सुखवानी, जीपीएम से रमेश राठौर, जांजगीर-चांपा जिले से जोधराम व हेमलाल शामिल हैं ।
किस जिले में कितने प्रकरण:–
● बिलासपुर 25
● कोरबा 21
● सक्ती 13
● जांजगीर-चांपा 07
● जीपीएम 05
● रायगढ़ 04
● मुंगेली 01
● सारंगढ़ 01