Blog

नागरिकों को पानी की समस्या से निजात दिलाना है हमारा लक्ष्य :- डॉ. सुनील कुमार चौरसिया

जल आपूर्ति की समस्या के समाधान के लिए एसईसीएल प्रबंधन से हुई सार्थक चर्चा

राजनगर/ मनेन्द्रगढ़ – एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला पौराधार, डूमरकछार, झीमर कालरी क्षेत्र लगभग पूरी तरह से एसईसीएल कंपनी के पानी सप्लाई पर निर्भर रहा है वर्षों से रहा है लेकिन धीरे-धीरे कंपनी के कर्मचारी सेवानिवृत्ति के उपरांत यहां से पलायन करते गए और खाली पड़े मकान की जर्जर स्थित टूटी-फूटी पाइप लाइन अब वर्तमान में रहने वाले लोगों के लिए पानी की समस्या एक बड़ी चुनौती बना हुआ है,नगर परिषद क्षेत्र को पानी की सुविधा मिल सके यह एक चुनौती से कम नहीं है,पानी की विकराल समस्या क्षेत्र के सामने खड़ी है,जिसको लेकर नगर परिषद डूमर कछार के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार चौरसिया निरंतर चिंता कर रहे हैं ताकि उनके क्षेत्र की जनता को स्वच्छ पेयजल और दैनिक जरूरतों के लिए आवश्यक मात्रा में पानी उपलब्ध करा सके,इसके लिए उन्होंने एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के प्रबंधन से बातचीत करते हुए पानी की समस्या के समाधान पर प्रबंधन एवं निकाय तालमेल बनाकर काम करने का विचार विमर्श किया ।


श्री चौरसिया ने बताया कि प्रबंधन के साथ हुई चर्चा सार्थक है जिसके परिणाम आने वाले समय में क्षेत्र के लिए बेहतर साबित होंगे और पानी की समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात मिलेगी,उन्होंने कहा कि पानी की समस्या से क्षेत्र के लोगों को निजात दिलाना उनका पहला लक्ष्य है ।

गर्मी से बचाव के साथ ही पानी का करें सदुपयोग-

परिषद अध्यक्ष डॉ. चौरसिया ने क्षेत्र की जनता से अपेक्षा की है कि वह पानी का सदुपयोग करें और इस भीषण गर्मी में अपने आप को सुरक्षित रखें,उनका प्रयास है कि एसईसीएल प्रबंधन से सार्थक चर्चा के माध्यम से पानी की किल्लत को दूर किया जाए जिस पर प्रयास जारी है आने वाले समय में पानी की समस्या का समाधान सुनिश्चित किये जाने का प्रयास किया गया है, हालांकि निकाय अपने स्तर से निकाय क्षेत्र में जहां भी पानी की कमी हो रही है पानी
पहुंचाने की कोशिश कर रहा है लेकिन निकाय के पास सीमित संसाधन होने की वजह से इसमें भी कई समस्याएं आ रही है,कोयलांचल क्षेत्र होने की वजह से एसईसीएल प्रबंधन पर पानी की आत्मनिर्भरता लगभग 50 वर्षों से बनी हुई है, जिसे प्रबंधन पूरा भी करता आ रहा है परन्तु अब थोड़ी स्थितियां परिस्थितियों बदलती जा रही है।

इन प्रमुख कारणो से हो रही पानी की समस्या

श्री चौरसिया ने प्रबंधन के साथ चर्चा के दौरान बताया कि इन वजहो से नगर परिषद डूमर कछार क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी हो रही है जिसका मिलजुल कर समाधान करना जनहित में आवश्यक है जिससे कि भीषण गर्मी में लोगों को पानी की समस्या से राहत मिल सके.
झिरिया खदान में कम क्षमता /कम हॉर्स पावर का मोटर लगा हुआ है,जिसके कारण पर्याप्त मात्रा में खदान से बाहर पानी नहीं निकल पा रहा है, और पर्याप्त मात्रा में पानी बाहर ना निकल पाने से फिल्टर प्लांट तक पानी नहीं पहुंच पा रहा और फिर वह पानी फिल्टर होकर आवासीय कॉलोनियों में नहीं पहुंच पा रहा है, खोगापानी से जो पानी वर्षों से पौराधार कालोनी में आता है वह नियमित रूप से पानी न आ पाना,एसईसीएल की कॉलोनियों में वर्षों से खाली पड़े मकान में जहां पानी का उपयोग नहीं है वहां भी नल कनेक्शन है और जब उस कॉलोनी में पानी की सप्लाई होती है उन घरों में भी पानी फालतू बहता रहता है,जहां डमी लगाए जाने की आवश्यकता है,हालांकि कुछ वार्डों में कुछ स्थानों पर नगर परिषद के प्रयास से यह कार्य हुआ है तो वहां थोड़ी समस्या कम है,परंतु इसे एक अभियान के रूप में चलाकर इस कार्य को लोंगो की सहभागिता से किया जाना चाहिए ताकि फालतू पानी का बहाव ना हो और वही पानी अगले दिन नागरिकों के काम आए, एसईसीएल की पुरानी पाइप लाइन जो लगभग 40 से 50 वर्षों पहले लगी थी वह सभी लगभग जर्जर हालत में है,इसलिए जब पानी सप्लाई के लिए पानी प्रदान किया जाता है तो इन पाइपों से बहुत सारा पानी लीकेज हो जाता है, झिरिया खदान से निकलने वाला पानी का बहुत हिस्सा समीप के नाले में भी वर्षों से जा रहा है इस पानी को भी फिल्टर प्लांट 9 -10 में लाने की योजना प्रबंधन की थी,इस संबंध में तीन-चार वर्ष पहले टेंडर भी हुआ था पर कंही कारणों से आज तक कार्य प्रारंभ नही हो सका है,इस संबंध में भी प्रबंधन से चर्चा हुई है पर यह समय लेने वाला कार्य है जिसका लाभ आने वाले समय में नागरिकों को मिलेगा।

प्रबंधन ने दिया समाधान का भरोसा –

परिषद अध्यक्ष श्री चौरसिया और एसईसीएल हसदेव क्षेत्र के प्रबंधन के बीच पानी की समस्या को लेकर हुई बातचीत के दौरान एसईसीएल के अधिकारियों ने भरोसा दिया है कि पानी की समस्या का समाधान मिलकर करेंगे जिससे क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके। प्रबंधन ने पानी सप्लाई के लिए अधिक क्षमता के मोटर स्थापित करने के साथ अन्य बिंदुओं पर कार्य करने का भरोसा दिया है वहीं नगर परिषद के अध्यक्ष ने क्षेत्र की जनता से भी पानी समस्या के समुचित समाधान हेतु सुझाव प्रस्तुत करने की अपील भी की है ताकि जायज और उपयुक्त सुझावों पर अमल कर आम जन मानस को अधिक से अधिक
इस समस्या से छुटकारा मिल सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *