नाबालिक बालिका को साथ शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती लगातार शारीरिक संबंध बनाने वाला आरोपी नारायण साहू को किया गया गिरफ्तार….
*➡️थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत स्थित आरोपी का निवास श्रद्धा विहार बोरियाखुर्द में दिनांक 11.03.2023 से लगातार आरोपी द्वारा पीडिता के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया।*
*➡️थाना टिकरापारा के अपराध क्रमांक 450/24 धारा 376, 376(2)एन, भादवि 6 पाक्सों एक्ट के फरार आरोपी को किया गया गिरफ्तार।
रायपुर -दिनांक 06.06.2024 को बाल संरक्षण अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर खुला आश्रय गृह जलविहार कालोनी मकान नंबर-17 बालिका गृह थाना तेलीबांधा रायपुर द्वारा लिखित प्रतिवेदन पेश किया की नाबालिग पीडिता के साथ आरोपी नारायण साहू द्वारा दिनांक 11.03.2023 से लगातार शादी का प्रलोभन देकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 450/2024 धारा 376, 376(2)एन, भादवि 6 पाक्सों एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर घटना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल अवगत कराया गया।प्रकरण को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा गंभीरता से लिया गया और आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ASP पश्चिम दौलत राम पोर्ते, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती राजेश देवांगन, के निर्देश में थाना प्रभारी टिकरापारा निरीक्षक दुर्गेश रावटे द्वारा थाना टीम तैयार कर प्रकरण के आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र ही गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया।
टीम के सदस्यों द्वारा प्रकरण को गंभीता से लेते हुए तत्काल घटना स्थल पहुंचकर घटना स्थल के आसपास के क्षेत्र से साक्ष्य एकत्रित किया गया व पीडिता एवं उनके परिजनो से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी प्राप्त किया गया और तकनीकी सहयोग से आरोपी के संबंध में जानकारी एकत्रित कर तत्काल फरार आरोपी के पता तलाश हेतु रवाना होकर घटना के बाद से फरार आरोपी के गिरफ्तारी हेतु उनके निवास स्थान पर जाकर दबिस दिया गया सकूनत पर आरोपी के नही मिलने पर टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीरों से आरोपी के संबंध में पूछताछ कर उनके छूपने के संभावित स्थानों पर दबिस देकर घेराबंदी कर आरोपी
नारायण साहू पिता बसावन साहू उम्र 34 साल पता-अटल चैक बोरियाखुर्द थाना टिकरापारा जिला रायपुर छ0ग0 को पकडकर थाना लेकर आये और कडाई से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा घटना के संबंध में बताये की वर्ष 2023 से लगातार पीडिता को शादी करने का प्रलोभन देकर उनके साथ शारीरिक संबंध बनाया है। कार्यवाही में निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी टिकरापारा, उप निरीक्षक शशि पैकरा एवं थाना टिकरापारा के अन्य अधिकारी कर्मचारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।