नाबालिक लडकी बिलासपुर से भगाकर दिल्ली ले जाने वाले आरोपी माँ और बेटे को सिविल लाईन पुलिस ने किया गिरफ्तार….शिव मंदिर में शादी करके जबरदस्ती बनाया शारीरिक संबंध…
‘‘नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार‘‘
पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर सिविल लाईन पुलिस द्वारा नाबालिक लडकी को भगाकर ले जाने वाले आरोपी एवं आरोपी के मां को किया गया गिरफ्तार
धारा 363 376 34 भादवि 4 पाक्सो एक्ट
-0 नाबालिक पीडिता और आरोपी करन लहरे का जबरदस्ती शादी कराने वाले आरोपी के मां को भी किया गया गिरफ्तार।
बिलासपुर/ तालापारा में रहने वाले पीड़ित ने सिविल लाइन थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसकी नाबालिक पुत्री को अज्ञात व्यक्ति के द्वारा भगाकर ले गया है…इस रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली कि आरोपी एवं उसकी मां के द्वारा नाबालिक लडकी को भगाकर अपने साथ रखे हुए है। उक्त सूचना से तत्काल पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह को अवगत कराया गया जिनके द्वारा उक्त पीडिता को तत्काल बरामद कर कार्यवाही करने, ASP और CSP को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के पालन में थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा स्टाफ के साथ मौके पर पहुचकर आरोपी करन लहरे एवं इसके मां दिव्या लहरे के कब्जे से नाबालिक पीडिता को बरामद किया गया आरोपी के द्वारा नाबालिक पीडिता को बहला पुसलाकर भगाकर अपने मां दिव्या लहरे गुडगांव सी बी टेक दिल्ली के घर ले गया था जहां पर इसकी मां के द्वारा जबरदस्ती शिव मंदिर में दोनो का शादी कराया गया एवं आरोपी के द्वारा शारीरिक संबंध बनाया गया था। नाबालिक पीडिता को आरोपी करन लहरे एवं इसकी मां दिव्या लहरे के कब्जे से बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।