Blog

नायब तहसीलदार और सरकंडा पुलिस आमने सामने… लगाये गए गंभीर आरोप….इधर पुलिस ने थाने में हंगामा मचाने और गाली गलौच करने पर अपराध किया दर्ज, क्या है पूरा मामला?

बिलासपुर – सरकंडा थाना प्रभारी और पुलिस कर्मियों पर बस्तर में पदस्थ नायब तहसीलदार ने गंभीर आरोप लगाए है, जिसकी शिकायत एसपी सहित आईजी और डीजीपी से की गई, जिसमें उन्होंने पुलिस कर्मियों पर दुर्व्यवहार और गाली गलौच का आरोप लगाया है। वही इस मामले में पुलिस ने अपनी कार्रवाई की है, ग़ौरतलब है कि सरकंडा पुलिस ने 16 नवम्बर की रात थाना क्षेत्र अंतर्गत बगदाई मंदिर के पास से 2 लोगों को गस्त चेकिंग के दौरान ड्यूटी में तैनात आरक्षकों से विवाद करते हुए गाली गलौच करने पर पकड़कर थाने लाया गया था, जिनमें से एक व्यक्ति ने अपने आप को पुष्पराज मिश्रा नायब तहसीलदार होने का हवाला देते हुए विवाद किया था, जिसने अपना पहचान पत्र भी पुलिस को नही दिखाया था, जिसे थाने लाकर नशे में होने की पुष्टि के लिए मुलाहिजा कराया गया था, इसी दौरान उस व्यक्ति के भाई विनय कुमार मिश्रा द्वारा थाने में गाली गलौच और हंगामा मचाया गया था, जिस पर पुलिस ने विनय कुमार मिश्रा के खिलाफ शासकीय कार्य मे बाधा सहित विभिन्न धाराओं में अपराध दर्ज कर कार्रवाई की है।

नायब तहसीलदार ने एसपी सहित उच्च अधिकारियों से की शिकायत…

वही इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है जिसमें नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा ने एसपी सहित उच्च अधिकारियों से सरकंडा थाना प्रभारी सहित पुलिस कर्मियों की शिकायत की है, जिन्होंने अपनी शिकायत में बताया है कि वह बस्तर जिले के करपावंड में नायब तहसीलदार है और वह घटना वाली रात ट्रेन से बिलासपुर पहुँचे थे जिन्हें लेने उनके भाई और पिता रेलवे स्टेशन पहुँचे थे जिनके साथ वह रात 1:35 बजे अपने घर जा रहे थे तभी डीएलएस कॉलेज के पास 2 पुलिस वाले खड़े थे जिन्होंने रुकने के लिए कहा जिस पर अंधेरा होने की वजह से करीब 5 मीटर दूर रुके, जैसे ही वह रुके पुलिस वालों ने उन्हें पास बुलाया और क्यो नही रुके बोलते हुए गाली गलौच करने लगे, तब उन्होंने अपने आप को नायब तहसीलदार होने की बात कहते हुए सभ्य घर से होने का हवाला देते हुए ठीक तरीके से बात करने कहा जिसके बाद पुलिस की पेट्रोलिंग टीम उन्हें और उनके भाई विनय कुमार मिश्रा को थाने ले आई, जहाँ उनका मुलाहिजा कराने भेजा गया लेकिन वहाँ मुलाहिजा नही हुआ और उन्हें वापस थाने ले जाया गया, जहाँ से सुबह 4:21 बजे उन्हें छोड़ा गया। इस दौरान थाना प्रभारी तोप सिंह नवरंग एवं अन्य पुलिस कर्मचारियों द्वारा दुव्यर्वहार किया गया, बिना वजह के थाने में बैठाया गया है, लिहाज़ा उक्त पुलिस कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।

थाना प्रभारी सरकंडा ने कहा होगी कार्रवाई..

इधर इस मामले में अब थाना सरकंडा प्रभारी तोप सिंह नवरंग द्वारा उक्त मामले में नायब तहसीलदार पुष्पराज मिश्रा के ख़िलाफ़ शासकीय कार्य मे बाधा सहित पुलिस कर्मियों से गाली गलौच और हंगामा मचाने को लेकर कार्रवाई के लिए पत्र उच्च अधिकारियों को भेजा जा रहा है, राजपत्रित अधिकारी होने पर उच्च स्तर से मार्गदर्शन मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *