नायब तहसीलदार के साथ अभद्रता पर तहसीलदार संघ का आक्रोश
कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष जांच की मांग
संघ ने चेतावनी जल्द कार्रवाई न हुई तो होगा राज्य स्तरीय आंदोलन
बिलासपुर । 17 नवंबर को एक नायब तहसीलदार के साथ कथित तौर पर पुलिस द्वारा की गई अभद्रता के मामले में तहसीलदार और नायब तहसीलदार संघ ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इस घटना को लेकर संघ के संभागीय पदाधिकारियों ने बुधवार को कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। संघ ने इस घटना को न केवल प्रशासनिक पद की गरिमा का उल्लंघन बताया, बल्कि इसे संवैधानिक अधिकारों पर आघात कहा।
घटना के अनुसार, बलरामपुर में पदस्थ नायब तहसीलदार अपने पिता और भाई के साथ निजी यात्रा पर थे। इस दौरान उनकी पहचान स्पष्ट करने के बावजूद पुलिस ने कथित रूप से दुर्व्यवहार किया। तहसीलदार संघ ने इस घटना को संविधान के अनुच्छेद 14 और 21 का उल्लंघन बताया, जो समानता और व्यक्तिगत गरिमा की सुरक्षा सुनिश्चित करते हैं। संघ ने कलेक्टर ने ज्ञापन प्राप्त कर निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, संघ ने चेतावनी दी है कि यदि कार्रवाई में देरी हुई, तो वह राज्य स्तरीय आंदोलन करेगा। संघ के प्रतिनिधिमंडल ने इसे प्रशासनिक अधिकारों की रक्षा का मामला बताते हुए कार्रवाई की मांग दोहराई
बाक्स–
संघ की मुुुुख्य मांग
निष्पक्ष जांच समिति: अपर कलेक्टर स्तर के अधिकारी की अध्यक्षता में स्वतंत्र जांच समिति गठित की जाए।
दोषियों पर कार्रवाई: संबंधित थाना प्रभारी और पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो।