Blog
नारायणपुर जिले में एक नक्सली गिरफ्तार….पुलिस की रेकी करने का करता था काम….
खासखबर नारायणपुर / नारायणपुर जिले में एक माओवादी पुलिस की गिरफ्त में आया है गिरफ्तार नक्सली का नाम महादेव नेताम छोटेडोंगर थाना क्षेत्र के गांव कवानार का रहने वाला बताया गया है….पूछताछ के दौरान आरोपी ने सुरक्षाबलों को स्वयं को नक्सल सहयोगी होना व नक्सल समान सप्लाई करता एवं पुलिस की रेकी करने का काम स्वीकारा है,,नक्सली को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।