Blog

नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट 2021 को छ.ग. विभानसभा में लाकर पास किया जाए

मेडिकल में नई पीढ़ी को इसका बेहतर लाभ मिलेगा।कार्यक्षेत्र में संभावनाएं बढ़ जाएंगी।

बिलासपुर। नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट 2021 लोकसभा एवं राज्य सभा में मोदी सरकार के सहयोग से बहुमत से पास हो चुका है।इसके अंतर्गत सेंटर काउंसिल का गठन भी हो चुका है।देश के अन्य राज्यों की विभानसभा में ये एक्ट पास हो चुके है व कुछ राज्यों में पास होने की दशा में है।
मध्यप्रदेश शासन द्वारा भी एमपी पैरा मेडिकल कौंसिल का विघटन कर ” मध्यप्रदेश अलाइड एण्ड हेल्थ केयर कौंसिल का गठन होने की दशा में है” फिजिशियन एसोसिएट गैस्ट्रो इंटेस्टाइनल सर्जरी रामखिलावन आदित्य ने रविवार को बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि अगर छत्तीसगढ़ सरकार इसे पास कर देती है तो इस एक्ट के अंतर्गत आने वाले बहुत से ऐसे पाठय्कम है जो हमारे छ.ग. राज्य में संचालित नहीं है, और वैश्विक स्तर पर ऐसे प्रोफेशन की मांग बहुतायत में है। जिन्हें इस बात की जानकारी है ऐस छात्रों को विशेष पाठय्कम के लिए दूसरे राज्य में जाना पड़ता है व ऐसे प्रोफेशन की मांग हमारे राज्य के कारर्पोरेट व नर्सिंग होम में भी है। जिसके कारण बाहरी राज्यों के युवाओं को हमारे राज्य में अच्छे वेतन पर आसानी से रोजगार मिल रहा है और हमारे राज्य के युवाओं को अवसर नहीं मिल पा रहा है। व्यापक ओर वर्ल्ड क्लास मेडिकल सर्विस के लिऐ और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता बढाने के लिऐ कुशन प्रोफेशनस की आवश्यकताओं को पूर्ण किया जा सकेगा।

ऐसे नेशन कमीशन फॉर एलाइड एंड हेल्थ केयर प्रोफेशन्स एक्ट 2021 के अंतर्गत आते है वे सभी आईएससीओ कोड के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है जिसके कारण हमारे राज्य के छात्र-छात्राओं को विदेशों में भी
आसानी से रोजगार मिलने की प्राथमिकताएं बढ़ जाती है। उन्होंने बताया कि हमारे राज्य में आयुष / एनएमसी के अलाव अलाइड कोर्स के रजिस्ट्रेशन एण्ड लाईसेन्स के लिऐ तीन कौंसिल काम कर रहे है।छत्तीसगढ़ पैरा मेडिकल कौंसिल.छत्तीसगढ़ फिजियोथैरेपी एवं आक्यूपेशन थैरेपी कौसिल,छत्तीसगढ़ चिकित्सा मण्डल एक्ट 2001 जैसा कि GOVERMENT OF INDIA MINISTRY OF HEALTH & FAMILY WELFERE, NATIONAL COMMISITION FOR ALLIED AND HEALTH CARE PROFESSION MINISTRY OF HAELTH & FAMILY WELFARE के पत्र कमांक Fl. NO. P-16016/13/2024NCAHP DATET 18 MARCH 2024 02/11/2024 था । के स्टेट कौंसिल को कॉन्स्टीट्यूट करने का अंतिम दिनांक
वहीं दूसरी ओर सुप्रीम कोर्ट ऑफ इण्डिया केस कमांक WPC NO.983/2023 के आदेश दिनांक 12/08/2024 की ओर ध्यानाकर्षण।

अलाईड कोर्सस के लिऐ जो NATION COMMISOIN FOR ALLIED AND HEALTH CARE PROFESTIONS ACT 2021 अगर हमारे राज्य में पास होता है तो शासन और जनता के साथ नई युवा पीढ़ी को फायदा होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *