Blog

नेहा भारती ने अपने साथ हुए दुर्व्यवहार को लेकर शीघ्र कार्यवाही किए जाने की रखी मांग

खासखबर बिलासपुर / नेहा भारती जनपद पंचायत सदस्य के द्वारा दुर्व्यवहार के मामले को लेकर अपनी बात स्पष्ट रूप से सामने रखी उन्होंने अवगत कराया की जनपद पंचायत के कार्यालय में काम के सिलसिले में जमुना प्रसाद धीरज के पास फाइल लेने एवं जानकारी के लिए गई थी।जिस पर उन्होंने मेरे साथ अशिष्ट और दुर्व्यवहार किया गया । उन्होंने कहा उम्र के हिसाब से जो उनमें गंभीरता होनी चाहिए और जिस तरह की कार्यशैली,आचरण होनी चाहिए वह उनमें नहीं है। उन्होंने कहा पद और उम्र के हिसाब से जिस तरह शालीनता पूर्वक आचरण उन्हें किया जाना चाहिए था परंतु उनका व्यवहार बहुत ही अव्यवहारिक ,अशिष्ट और असभ्य रहा।जब भी किसी कार्य के लिए उनके द्वारा पास जाना पड़ता है या जानकारी के लिए जाना पड़ता है उनके द्वारा सदैव दुर्व्यवहार किया जाता है। ऐसा व्यवहार कई लोगों के साथ वे कर चुके है परंतु उन लोगों के द्वारा उनका कार्य उनके पास होने की वजह से वे सामने लाने में असमर्थ रहे। इस बार उन्होंने मेरे साथ तीसरी बार मेरे साथ दुर्व्यवहार किया गया है। उनके पास फाइल लेने गई थी उन्होंने बहुत ही आव्यवहारिक रूप से बात करते हुए मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अपशब्द कहा गया है। जिसकी शिकायत मैंने जनपद कार्यालय के सीईओ को जनपद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष को अवगत कराया था।जिसकी मीटिंग में इसकी चर्चा आज होनी थी किसी कारणवश आज मीटिंग स्थगित कर दी गई। उनके द्वारा आश्वासन उनके द्वारा आश्वस्त किया गया था की मीटिंग में चर्चा होने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी परंतु वर्तमान तक किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की गई है।नेहा भारती का कहना है कि इस तरह के अधिकारी का स्थानांतरण के साथ उन्हें अपने आचरण के लिए माफी मांगने की बात रखी गई है।उन्होंने कहा जिस तरह से मैं एक जनप्रतिनिधि होने के साथ एवम महिला होने पर भी इस तरह का अपमान जनक व्यवहार मेरे साथ किया गया है वह काफी अशोभनीय है, तो आम नागरिकों के साथ किस तरह का व्यवहार किया जाता रहा होगा। यदि आगामी दिनों में कोई सही रूप से कार्रवाई नहीं की गई तो मैं बिल्हा विधायक, जिला पंचायत में शिकायत के साथ एफ आई आर दर्ज करवाऊंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *