Blog

नौकरी के नाम पर मासूम और भोली भाली लड़कियों को बनाया जा रहा शिकार……ठगी करके गलत काम में धकेलने की कोशिश….सिविल लाइन थाना में हुई शिकायत….

सिविल लाइन पुलिस जांच में जुटी

रायपुर। शंकर नगर रायपुर निवासी निश्चय वाजपेई ने 10 फरवरी को सिविल लाइन थाना में भोली भाली हिंदू बेटियो और और बहनों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी और गलत काम में धकेलने के संबंध में शिकायत दी गई है। ,इस प्रकार की घटनाओं को नौकरी जेहाद के रूप में देखा जा रहा है । पुलिस केंदीय गए संलग्न प्रपत्र में एक व्हाट्सऐप न 9616536517 का जिक्र है । जो मोबाइल नंबर बंद है ,जिसके संबंध में साइबर सेल से जानकारी प्राप्त की गई जो भंवर पाल सहजानपुर यूपी के नाम पर रजिस्टर्ड है । मामले में जांच के अनुक्रम में साइबर सेल से अन्य तकनीकी साक्ष्य प्राप्त की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

21:05