Blog

पटवारी के साथ किया ग्रामीण ने धक्का मुक्की जान से मारने की धमकी…..पटवारी संघ ने दिया रिपोर्ट दर्ज करने पटवारी संघ ने दिया ज्ञापन

खासखबर बिलासपुर / सीपत,,,, मस्तूरी तहसील के पटवारी हल्का नंबर 60बिनैका( विद्याडीह) के पटवारी न्यायालय तहसीलदार मस्तूरी के आदेश के परिपालन हेतु ग्राम बिनैका गया हुआ था इस दौरान 22फरवरी को मौका निरीक्षण करते हुए ग्राम बिनैका में गया जिसके दौरान आवेदक अतिबल पिता राधेलाल को मौके पर नोटिस पर हस्ताक्षर करने को कहा इसी दौरान उसके साथ रहने वाले के साथ ग्रामीण शिव पिता बिसाहू डहरिया ने धक्का मुक्की जान से मारने की धमकी दी l

जिसका रिपोर्ट लिखवाने जिला पटवारी संघ के अध्यक्ष देवकुमार कश्यप के साथ मस्तूरी तहसील के पटवारी संघ ने मल्हार चौकी में आवेदन किया l लिखित में शिकायत करते हुए बिनैका के हल्का पटवारी राजकमल चंद्राकर ने बिनैका निवासी शिव पिता बिसाहू डहरिया के विरूद्ध शासकीय कार्य में बाधा डालते हुए धक्का मुक्की गंदी गंदी गालियां जान से मारने और बेवजह पैसों की मांग का आरोप लगाते हुए शिव डहरिया के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग मल्हार चौकी प्रभारी को लिखित में आवेदन किया है l

पटवारी संघ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मल्हार थाना प्रभारी को लिखित में शिकायत किया है l पटवारी ने अपने आवेदन में उक्त घटना के समय पटवारी राजकमल चंद्राकर के अलावा बिनैका के कोटवार कैलाश जांगड़े डगनिया कोटवार शत्रुहन दास शिवकुमार पांडेय हनुमान प्रसाद टंडन, रामरतन यादव उक्त घटना के समय उपस्थित रहने का उल्लेख किया गया है l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *