Blog
पत्रकारों से मारपीट करने वाले अशोका बिरयानी होटल के कर्मचारियों को जेल….SDM ने खिलाई जेल की हवा….
खासखबर रायपुर ब्रेकिंग/ पत्रकारों से मारपीट करने वाले अशोका बिरयानी होटल के कर्मचारियों को जेल ,,,,,,,तीन महिला तीन पुरुषों को एसडीएम कोर्ट ने भेजा जेल,,,,,आपको बता दे 2 कर्मचारियों की मौत को लेकर पत्रकारों ने खबर बनाया था…जिसके बाद होटल के लोगो ने मारपीट किया था…इसमें अपराध कायम होने के बाद मारपीट करने वालो को गिरफ्तार किया गया जहा से उन्हें SDM कोर्ट में पेश किया गया….और कोर्ट से उनको जेल भेज दिया गया है…दरसल रोमिना,नेहा,लोकेश्वरी, आकाश रोहित और मनीष शामिल है…जिनको जेल का रास्ता दिखाया गया है…..