पाली में आदिवासी दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया…..
रतनपुर से वासित अली की रिपोर्ट
रतनपुर,,, पाली क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहां पर पाली के आसपास गांव में भी आदिवासी समाज के लोग बहुत अधिक संख्या में निवास करते है पाली तानाखार क्षेत्र से एकमात्र विधायक गोंडवाना गणतंत्र पार्टी से है आज सुबह से बुढा देव की पूजा अर्चना कर आदिवासी सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई और पूरा पाली आदिवासी दिवस में रंगा हुआ दिखाई दे रहा था जगह-जगह बैनर पोस्टर और रैलियां निकाली गई जो कि पूरे पाली नगर का भ्रमण कर हाई स्कूल मैदान पाली में विशाल जनसभा में तब्दील हो गई जिसे विधायक पाली तानाखार मरकाम ने भी संबोधित किया….
वहीं सैला मार्ग पर सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम कर आदिवासी दिवस मनाया गया एक दूसरे को आदिवासी दिवस की बधाई देते हुए मिठाइयां बांटी कार्यक्रम में बिरसा मुंडा की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया और प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया वहीं सभी लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी लुत्फ उठाते नजर आए, कार्यक्रम समापन के बाद वृक्षारोपण भी किया गया