Blog

पीएनबी प्रबंधन की नादानी, फिरोज की मनमानी – रूपरतन सिंह

पंजाब नैशनल बैंक मंडल कार्यालय रायपुर में पदस्थ वरिष्ठ प्रबंधक फिरोज खान द्वारा लगातार देश के प्रधान सेवक माननीय प्रधानमंत्री जी के खिलाफ अनर्गल पोस्ट कर बैंक के सोशल मीडिया नियमों के विपरीत दुर्भावनापूर्ण पोस्ट कर ना केवल माननीय प्रधानमंत्री बल्कि सनातन धर्म के करोड़ो अनुयायी के साथ बैंक को बदनाम करने के क्रियाकलाप में गम्भीररूप से लिप्त रहने की घटनाओं पर जब भी बैंक प्रबंधन द्वारा कार्यवाही करने का प्रयास किया जाता हैं तो वह अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत करने डर दिखा कर पीएनबी प्रबंधन का मुंह बंद करा देता हैं। उक्त जानकारी देते हुए पीएनबीपीए के मंडल सचिव रूपरतन सिंह ने बताया कि फिरोज खान द्वारा समय समय पर महिलाओं से अभद्र व्यवहार करते हुए सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट डालते रहता हैं। आइबोक छतीसगढ़ के पदाधिकारियों द्वारा 22 जनवरी को फिरोज खान को संस्था, संगठन व सदस्यों के सम्मान हेतु समझाने पर उसने बैंक प्रबंधन, संगठन व सदस्यों के साथ अभद्रता करते हुए महिलाओं को गंदी गंदी गली देते हुए बलात्कार करने की धमकी देते हुए बैंक के एचएनआई ग्राहक व वरिष्ठ नागरिक श्री शैलेंद्र खजांची सहित प्रियंक के साथ हाथापाई कर ना केवल उन्हें झापड़ मारा अपितु स्वयं के सोशल मीडिया प्लेटफार्म में गर्व के साथ स्वीकार भी किया। इसकी लिखित शिकायत पुलिस थाना व बैंक उच्चधिकारियों को की गई। फिरोज खान द्वारा अपने कुकृत्यों को छुपाने हेतु अल्पसंख्यक आयोग को शिकायत कर पीएनबी बैंक प्रबंधन को बदनाम करने की धमकी से डर कर प्रबंधन उसके हाथों की कठपुतली बन कर उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही करने के बजाय आइबोक छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष व 25 जनवरी को गुप्तमतदान में 90% पीएनबी ऑफिसर्स के एकतरफा समर्थन से विजयी हुए प्रियांक चोपड़ा को रात में वाट्सएप्प पर निलंबित कर छत्तीसगढ़ में सालों से बनाई गई बैंक की छवि व ख्याति को नुकसान पहुचाया हैं।

आज शाम 5 बजे रायपुर व बिलासपुर मंडल कार्यालय के समक्ष बैंक प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए रायपुर सर्कल ऑफिस के समक्ष शैलेन्द्र खजांची, मिलिंद माटे, अमरजीत सिंह , यतीश ठाकुर, असित बेहरा के नेतृत्व में तथा बिलासपुर सर्कल ऑफिस के सामने गजानन राठौड़, रूपरतन सिंह के नेतृत्व में जंगी प्रदर्शन व जोरदार नारेबाजी कर प्रियंक का निलंबन वापस लेते हुए फिरोज को बैंक सेवाओ से तत्काल बैंक से बर्खास्त करते हुए प्रियांक को ससम्मान बहाल करने की मांग की। गजानन राठौड़ ने बताया कि अपने प्यारे न्यारे बैंक को बचाने हेतु प्रबंधन को खिलाफ जनजागरण चलाने हेतु संगठन को मजबूर होना पड़ेगा। आज के प्रदर्शन में गजानन राठौड़, अमित पांडेय, ओमी वर्मा, सोनुकुमार, शैलेष शर्मा, आशुतोष गहलोत, दीपक साहू, आकाश अग्रवाल, डी अनुपमा, गुड़िया, रूप रतन सिंह, सुरेंद्र चावड़ा, रवि टण्डन, रवि पटनायक, जवाहर नेताम, प्रदीप विश्वास, दिलीप चोपड़े, सुकुमार विश्वास, यूएफबीयू के संयोजक एन वी वी राव सहित सैकड़ों की तादाद में बैंकर्स उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15:36