Blog

पीडीएस दुकान में चोरी का हवाला देकर गरीबों के राशन में डाका डालता दुकान संचालक….

जांजगीर चाम्पा / आज देश भर में भले ही शासकीय मूल्य की दुकान में राशन लेने का सिस्टम भले ही बदला गया हो जिससे भ्रष्टाचार ना हो और हितग्राहियों को उनके हक का राशन केवल उन्हीं को ही मिले लेकिन कई उचित मूल्य की दुकान संचालकों की भ्रष्टाचार करने की आदत अभी तक नही छूटी है जिसके वजह से वे भ्रष्टाचार करने में पीछे नहीं हट रहे हैं, आपको बता दे की ताजा मामला जांजगीर चांपा जिले के बम्हिनीडीह जनपद पंचायत अंतर्गत आने वाले शासकीय उचित मूल्य की दुकान खम्हिया ,भुरकाडीह का है जहां पर उचित मूल्य दुकान के संचालक द्वारा शासकीय राशन की चोरी होने के नाम पर हितग्राहियों से उसकी भरपाई करवाने का मामला सामने आया है, आपको बता दे की ग्रामीणों के बताएं अनुसार , ग्राम पंचायत खम्हिया के उचित मूल्य की दुकान में जून 17 18 तारीख को 52 कट्टी चावल की बोरी चोरी हो गई थी जिसकी भरपाई के लिए दुकानदार ने प्रत्येक हितग्राहियों के कोटे से तीन-तीन किलो राशन कटरकर चोरी हुए चावल की भरपाई कर रहे है जिससे गरीब हितग्राहियों के राशन में डाका पड़ा रहा है , ग्रामीण हितग्राही चाह कर भी इसका विरोध नहीं कर पा रहे हैं और विरोध करने वालो से कोटा संचालक हुमन राठौर द्वारा दुर्व्यवहार कर जबरदस्ती राशन सामान की कटौती कर रहे है ,…….

52 कट्टा चावल चोरी होने के बाद भी दुकान संचालक ने नहीं करवाई पुलिस से एफआईआर , ग्रामीणों ने कहा दुकान संचालक हुमन राठौर ने खुद करवाई है चोरी

आपको बता दे की छोटे-छोटे अपराध हो या घटना लोग सबसे पहले नजदीकी पुलिस थाना जाकर फिर करना एफआईआर लिखना उचित समझते है और खासकर तब जब शासकीय सामानों की चोरी हुई हो मगर खम्हिया के उचित मूल्य दुकान संचालक हुमन राठौर द्वारा इतनी ज्यादा मात्रा में शासकीय चावल पीडीएस गोदाम से चोरी होने के बाद भी फिर नहीं लिखाया गया , ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने कई बार दुकान संचालक हुमन राठौर को पुलिस के पास रिपोर्ट लिखाने की बात कही मगर हुमन राठौर द्वारा रिपोर्ट नहीं लिखाया गया जिससे ग्रामीण यह आशंका जता रहे हैं की हुमन राठौर द्वारा स्वयं ही शासकीय चावल को चोरी करवाकर चोरी होने का कहानी बता कर गरीबों के राशन को स्वयं खा रहे हैं और ऊपर से उन प्रत्येक गरीब हितग्राहियों के राशन वितरण में तीन तीन किलो काटकर चोरी हुए राशन की भरपाई कर रहे हैं

उचित मूल्य की दुकान के बाहर चावल दान करने की लगाई है अपील जिससे चोरी की भरपाई हो सके

ग्रामीणों ने बताया की उचित मूल्य दुकान के बाहर चावल दान करने की अपील करते हुए पर्ची तो बाकायदा लगाई हुई है मगर कोई भी हितग्राही चोरी हुए राशन की भरपाई अपने कोटा से राशन को दान कर नहीं करना चाहता मगर दुकान संचालक द्वारा जबरदस्ती प्रत्येक हितग्राहियों से राशन की कटौती कर चोरी की भरपाई के लिए वसूला जा रहा है

दुकान संचालक ने कहा अधिकारियों को नही है चावल की चोरी की जानकारी

आपको बता दे जहा खाद्य विभाग में हर एक कार्य को दुकान संचालक द्वारा अपने उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देश में किया जाता हैं वही दुकान संचालक द्वारा इतने बड़े मात्रा में चावल की चोरी को अपने अधिकारियों के संज्ञान में न देना और गरीबों के हक से उनकी भरपाई करवाना दुकान संचालक हुमन राठौर की गलतियों की पोल खोलता है

जल्द होगी जिला खाद्य अधिकारी जांजगीर-चांपा और नागदा थाना में शिकायत

ग्रामीणों ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दुकान संचालक के इस तरह के तानाशाही से परेशान हैं जब चोरी शासकीय राशन दुकान से हुआ है और चोरी की पुलिस से रिपोर्ट भी नहीं किया गया है तो, आखिर इसकी भरपाई हम क्यों करे और इस मामले में हम सभी हितग्राही मिलकर जिला खाद्य अधिकारी और पुलिस थाना नागदा में हम रिपोर्ट करवाएंगे

मामले में क्या कहते हैं दुकान संचालक हुमन राठौर

वही इस मामले को लेकर दुकान संचालक हुमन राठौर का कहना है कि 52 कट्टा चावल की चोरी हुई है और नियम स्वरूप इस चावल को हमें ही भरना पड़ेगा इसलिए हम पुलिस रिपोर्ट नहीं करवाए हैं न ही अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दिए हैं उनके इस बेतुके बयान से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आखिर दुकान संचालक हुमन राठौर कितने लापरवाह और गैर जिम्मेदारआना है जो ईतने बड़े मामले में अपने अधिकारियों को अवगत कराना भी सही नहीं समझते

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *