Blog

पीसीसी अध्यक्ष के सामने खेद व्यक्त कर बोले राजेश मै कांग्रेस का सच्चा सिपाही

शहर अध्यक्ष बोले,खुद मांग लिए माफी तो हो गया मामले का निराकृत

कांग्रेस में अनुशासनहीनता नहीं करेंगे बर्दाश्त

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर के कांग्रेस भवन में हुए विवाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। इस विवाद में पूर्व महापौर राजेश पांडेय और जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री सुबोध हरितवाल के बीच तीखी बहस हुई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए शहर जिला कांग्रेस कमेटी ने राजेश पांडेय को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय द्वारा जारी इस नोटिस में राजेश पांडेय से 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया था। इससे पूर्व महापौर पर निलंबन की तलवार लटक गई थी। जिसके कारण प्रदेश भर में मामला गरमा गया था। हालांकि अब यह मामला ठंडा पड़ता जा रहा है।और धीरे धीरे करके यह मामला अब निराकृत हो गया है।
ऐसा कांग्रेसियों का कहना है।


कांग्रेस भवन में हुए विवाद से कांग्रेसियों में अब छाई खुशियों की लहर

कुछ दिनों पहले कांग्रेस भवन में हुए विवाद से प्रदेश भर में माहौल बन गया था और इसको लेकर तरह तरह की चर्चाएं हो रही थी।
कुछ लोग इस मामले में मजा ले रहे थे तो कुछ लोग इसका विरोध का रहे थे। अब जब यह मामला खत्म हो गया है तो लोगों के चेहरे में।खुशियां छाई हुई है।


वाणी में संयम रखे और जब खुद पीसीसी अध्यक्ष से सामने खेद व्यक्त किया तो फिर कोई बात ही नहीं

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि कांग्रेस भवन में जो घटना हुई थी, उसमें पूर्व महापौर राजेश पांडेय ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज से मुलाकात कर माफी मांगी है। इसके अलावा बिलासपुर जिला संगठन प्रभारी सुबोध हरितवाल से भी दूरभाष पर खेद व्यक्त किया। रविवार को प्रेसवार्ता में भी घटना को लेकर खेद जताया। इसे देखते हुए मामले में उन्हें जारी नोटिस पर विचार विमर्श के बाद प्रकरण को निराकृत कर दिया गया है। पूर्व महापौर को निर्देश दिया गया है कि इस तरह की घटना दोबारा न हो, इसका ध्यान रखेंगे और पार्टी के अनुशासन का पालन करेंगे। उन पर किसी तरह की कार्रवाई अब नहीं की जाएगी।लेकिन इसके लिए उनको अपने वाणी में संयम रखना होगा और कोशिश करे कि पार्टी के खिलाफ कोई भी बात न करे। यही नहीं जो भी पार्टी के खिलाफ बात करेगा उसके खिलाफ भी कार्यवाही होगी और उसके खिलाफ भी अनुशासनहीनता का नोटिस जारी किया जायेगा।क्योंकि कांग्रेस एक परिवार है और हर परिवार में झगड़ा होता है किसी के घर का झगड़ा बाहर जाता है और किसी के घर का झगड़ा बाहर नहीं आता है।लेकिन नियम सबके लिए बराबर है।


पीसीसी चीफ से मिलकर खेद व्यक्त किया और बोला कि कांग्रेस का सच्चा सिपाही

कांग्रेस भवन में बैठक के दौरान हुए विवाद पर पूर्व मेयर राजेश पांडे ने खेद जताते हुए कहा है कि उनकी बातों को गलत समझा गया। उन्होंने कहा, “मेरे बयान का गलत अर्थ निकाला गया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। राम को रावण समझ लिया गया, और यह विवाद इसी कारण उत्पन्न हुआ।” इसके साथ ही उन्होंने भाजपा में जाने की खबर को अफवाह करार दिया। साथ ही कहा की एक कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। वे हमेशा कांग्रेस के लिए काम करते थे और करते रहेंगे। वे पिछले 50 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *