Blog
पुत्र के ऊपर प्राणघातक हमला करने वाले पिता और भाई को पचपेड़ी पुलिस ने किया गया गिरफ्तार
खासखबर बिलासपुर / प्रार्थी दिलीप केवट पिता रामचन्द केवट 35 साल निवासी कुकुर्दी केरा ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की
संपत्ति बटवारे की विवाद को लेकर पुत्र के ऊपर टांगिया एवम डंडा से प्राण घातक चोट पहुंचाने वाला पिता एवम भाई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है….पुलिस ने इस मामले में आरोपी रामचंद पिता स्व आत्माराम केवट 65 साल निवासी कुकुर्दी केरा थाना पचपेड़ी
और दुर्गा प्रसाद केवट पिता रामचन्द 28 साल निवासी कुकुर्दी केरा थाना पचपेड़ी
को पकडा है जिसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है….