Blog
पुराना बस स्टैंड के पास जुआ खेलते 5 गिरफ्तार

बिलासपुर। पुराना बस स्टैंड स्थित सूर्या होटल के पीछे जुआ खेलते हुए पांच युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी दो हजार रुपए जब्त किए गए हैं। पुलिस इस मामले में जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि बीते रविवार की रात पुलिस गश्त पर निकली थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि पुराना बस स्टैंड करबला रोड पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस की टीम दबिश देकर आरोपी राजू साहू (19) यश पैलेस के पास करबला निवासी, अनुराग कश्यप (18) पुराना बस स्टैण्ड निवासी, दुर्गेश चंद्रकार (19) मामा भांचा तालाब के पास टिकरापारा निवासी, अजय गोंड (19)इमलीभाठा सरकण्डा निवासी, राजा श्रीवास (19) संतोषी मंदिर के पास कतियापारा निवासी को गिरफ्तार किया है।