पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से जानलेवा हमला…
सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में हुई घटना
घायल युवक सिम्स रिफर,
बिलासपुर – सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एकबार फिर पुरानी रंजिश में धारदार हथियार से एक युवक पर जानलेवा हमला हुआ है, जिससे घायल युवक को सिम्स में भर्ती कराया गया है जिसका उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार सिरगिट्टी नयापारा गणेशनगर निवासी रोहित विश्वकर्मा पिता संतोष विश्वकर्मा का नासिर और राहुल यादव नामक 2 युवको से पुराना विवाद था जिसे लेकर ही बीती रात लक्ष्मी मेडिकल के पास आरोपी नासिर और राहुल यादव के द्वारा गाली गलौच करते हुए मारपीट की गई जब रोहित विश्वकर्मा ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने किसी धारदार हथियार से उस पर जानलेवा हमला कर दिया, जिससे लहूलुहान रोहित मौके पर ही गिर गया और दोनों आरोपी वहाँ से भाग गए, जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ से गम्भीर हालत को देखते हुए उसे सिम्स रिफर कर दिया गया जहाँ घायल युवक रोहित का उपचार चल रहा है मामले में रोहित के पिता संतोष विश्वकर्मा की रिपोर्ट पर पुलिस ने नासिर और राहुल यादव के खिलाफ धारा 115(2)-BNS, 296-BNS, 3(5)-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।