Blog

पुलिस और सायबर सेल की जांच में पकड़ा गया पिकअप वाहन में लोड सैकड़ो कंबल…वाहन में बैठा व्यक्ति कंबल के क्रय-विक्रय की रसीद नहीं पेश कर पाने से पुलिस किया जप्त…..

         रायगढ़  । जिले में चुनाव के मद्देनजर वाहनों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है । मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए प्रत्याशी साड़ियां और कम्बल भी बांटते हैं, लिहाजा वाहनों को बारीकी से जांच किया जा रहा है । सीमावर्ती उड़ीसा क्षेत्र  ओर से आ रहे वाहनों पर पुलिस विशेष कर निगाह रखे हुए है।  इसी क्रम में कल दिनांक 14/11/2023 के शाम मेडिकल कॉलेज रोड पर चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की टीम द्वारा पेट्रोलिंग दौरान उड़ीसा पासिंग पिकअप वाहन क्रमांक OD 23 P-9990 में संदिग्ध सामग्री लोड होने की आशंका पर चेक किया गया । पिकअप वाहन का चालक सुरेश जयसवाल पिता स्वर्गीय सत्यनारायण जायसवाल उम्र 55 साल निवासी गोमाडेरा थाना बेलपहाड़ जिला झारसुगुड़ा से वाहन में रखी सामग्रियों के संबंध में पूछताछ कर वाहन को चेक किया गया ।  वाहन में लोड 11 बड़ी बोरियों में नये सिंगल बेड कंबल 172 नग कीमत करीब ₹1,50,000 का रखा हुआ मिला जिस संबंध में सुरेश जयसवाल से कंबलों के क्रय-विक्रय का रसीद पेश करने कहा गया । सुरेश जयसवाल कोई भी रसीद या दस्तावेज कंबलों के संबंध में पेश नहीं कर पाया जिससे कंबलों का अवैधानिक उपयोग या अपराध से संबंधित होने की शंका पर चक्रधरनगर पुलिस द्वारा धारा 102 सीआरपीसी के तहत कंबल की जप्ती की गई है । कार्रवाई में टीआई प्रशांत राव अहेर के हमराह प्रधान आरक्षक श्याम देव साहू तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल और आरक्षक प्रशांत पंडा शामिल थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *