Blog

पुलिस की सायबर पाठशाला ग्रामीणों के लिए बनी दूर की कौड़ी….शातिर ठग नए पैंतरों से कर रहे धोखाधड़ी, रतनपुर क्षेत्र में सक्रिय हुआ गिरोह

बिलासपुर – सायबर ठगी और अपराधों के प्रति पुलिस जगह जगह जागरूकता अभियान चला रही है इसके बावजूद शातिर ठग नए नए तरीकों से ठगी, धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे है, जिसमें ज्यादातर बुजुर्ग और ग्रामीण उनके शिकार बन रहे है। इसी बीच जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र से अब एक नए सायबर गिरोह के कारनामों की कहानी सामने आने लगी है, जिसमें गिरोह के लोग भोले भाले ग्रामीणों को पेन कार्ड बनाने का झांसा देकर स्कैनर में अंगूठा लगवा रहे है और बैंक खाते से पैसे निकाल रहे है, ठीक वैसे ही जैसे कियोस्क सेंटर से उपभोक्ताओं के आधार वेरिफिकेशन से पैसे निकालने का काम किया जाता है अंगूठा लगाकर। इस गिरोह के ठगी का खुलासा धीरे धीरे अब होना शुरू हुआ है जब हितग्राही अपने बैंक पहुँच रहे है और उन्हें पैसे निकाले जाने की जानकारी हो रही है। 

पीड़ित पहुँचने लगे थाने….बैंक अकाउंट से पैसे गायब,

मामले में इस सायबर ठगी के पीड़ित अब थाने पहुँचने लगे है जो बैंक अकाउंट से पैसे निकाले जाने की शिकायत कर रहे है। रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पुडु लमनाझाल निवासी पति पत्नी रामायण दास और सावित्री बाई ने बताया कि उनके गांव अज्ञात युवक आये थे और उन्हें फ्री में पेनकार्ड बनाये जाने का झांसा दिए, जिन्होंने पेन कार्ड को बहुत जरूरी बताते हुए भविष्य में लोन आदि के लिए महत्वपूर्ण बता उनके द्वारा उसे फ्री में बना कर देने की बात कही गई, जिनके झांसे में आकर उन्होंने आवश्यक जानकारी उन अज्ञात युवकों को दी जिन्होंने उनके आधार लेकर उनका अंगूठा मशीन में लगवाया और जल्द पेन कार्ड बनाकर देने की जानकारी देकर चले गए। जब पीड़ित बैंक पहुँचे तो उन्हें पता चला कि सावित्री बाई के खाते से 7900 रुपए और रामायण दास के खाते से 2950 रुपए निकाले गए है तो उन्हें अपने साथ ठगी का अहसास हुआ और उन्होंने इसकी शिकायत रतनपुर थाने पहुँचकर की है।

जागरूकता ही बचाव…हो जाएं सावधान

जिले में पुलिस सायबर जागरूकता अभियान चला रही है, जहाँ कैसे सायबर अपराध से बचा जाए इसकी जानकारी दी जाती है, लेकिन इस जागरूकता पाठशाला का लाभ खासकर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए दूर की कौड़ी साबित हो रहा है, जहाँ आसानी से ऐसे ठग पहुँचकर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

22:14