पुलिस ने खदेड़ा तो धरने पर बैठ गए थे व्यापारी, निगम ने रिवर व्यू पर नहीं दिया बैठने
ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने प्रशासन का फैसला फेल
महापौर से व्यापार करने की छूट दिलाने की मांग को लेकर चर्चा करते व्यापारी
बिलासपुर। संडे मार्केट, जो अब बिलासपुर शहर की पहचान बन चुकी है, सस्ती और विविधता भरी खरीदारी के लिए दूर-दूर से आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र है। यहां के दुकानदारों और ग्राहकों को पूरे सप्ताह इस बाजार का इंतजार रहता है। लेकिन बीते दिनों शहर की बिगड़ती ट्रैफिक व्यवस्था के चलते प्रशासन ने इसे सदर बाजार से हटाकर न्यू रिवर व्यू स्थानांतरित कर दिया था। नगर निगम ने व्यापारियों को यहां बैठने नहीं दिया।जिसको लेकर रविवार की सुबह से दोपहर तक विवाद की स्थिति बनी रही। हालांकि बाद में उन्हें अस्थाई तौर पर व्यापार करने की छूट दे दी गई। रविवार की सुबह जब दुकानदार न्यू रिवर व्यू में दुकान लगाने पहुंचे, तो उन्हें मरम्मत कार्य चलने के कारण वहां बाजार लगाने से मना कर दिया गया। अचानक आई इस समस्या ने दुकानदारों की रोज़ी-रोटी पर संकट खड़ा कर दिया। असंतोष और असमंजस की स्थिति में दुकानदारों ने सिम्स चौक के पास धरना शुरू कर दिया और प्रशासन से वैकल्पिक व्यवस्था की मांग की।
सड़क पर धरने की खबर मिलते ही सिविल लाइन थाना प्रभारी एसएस साहू मौके पर पहुंचे और स्थिति को उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लाया। अधिकारियों के निर्देश पर दुकानदारों को अस्थायी राहत देते हुए न्यू रिवर व्यू की मरम्मत पूरी होने तक सदर बाजार में दुकान लगाने की अनुमति दी गई।इसके बाद दोपहर से फिर से बाजार सजा और संडे मार्केट शुरू हुआ।
सड़क पर बैठे और नारेबाजी कर किया धरना प्रदर्शन
संडे मार्केट वालो ने सड़क पर बैठकर आंदोलन किया और जमकर नारेबाजी की,इतना ही नहीं संडे मार्केट वालों ने स्थाई रूप से जगह देने की मांग को लेकर मोर्चा खोल दिया। जिन्होने कहा कि कभी इधर कभी उधर करके भेजा
जाता है। जिसके कारण दुकानदारी खराब हो रही है।
सड़क पर बैठने से हुआ ट्रैफिक जाम
सिम्स चौक पर बैठे संडे मार्केट के व्यापारियों की वजह से सड़क पर जाम लगा रहा । इस अवसर पर जिला और पुलिस प्रशासन की टीम ने हटाने का भरपूर प्रयास किया। लेकिन संडे मार्केट वाले उनकी बात नहीं सुने बल्कि अपनी जिद पर अड़े रहे और हाथ में तख्ती लेकर प्रशासन से जगह देने की मांग करने की रट लगाए रहे।
सदर बाजार और गोल बाजार में संडे मार्केट से लगता है घंटो जाम
बता दे कि संडे मार्केट लगने से सिटी कोतवाली चौक से लेकर सिम्स चौक तक
मार्केट जाम रहता है। जिसके कारण आने जाने में समस्या होती है। यही नहीं अगर किसी को कोई अर्जेंट काम से जा है और बाजार से होकर गुजर गया तो निश्चित ही जाने वालो को कड़ी मशक्कत करना पड़ता है।
शिकायत करने विधायक अमर अग्रवाल के पास पहुंचे
संडे मार्केट में व्यापार करने वाले व्यापारी शहर के विधायक अमर अग्रवाल के पास पहुंचे।जिन्होने कहा कि प्रशासन वैकल्पिक व्यवस्था कर रही है और उनके अनुसार ही दुकान लगाए।
महापौर के पास पहुंचे,बोले स्थाई रूप से संडे मार्केट दिया जाए
संडे मार्केट में व्यापार करने वाले दुकानदारों ने मेयर रामशरण यादव के पास पहुंचे और स्थाई रूप से संडे मार्केट लगाने की मांग की,व्यापारी बोले,की सफ्ताह में एक दिन दुकान लगता है इसलिए कोई भी एक जगह पर स्थाई रूप से दुकान लगाने की अनुमति दे ताकि रोजी रोटी चला सके।
गोल बाजार,सदर बाजार के व्यापारी पैसों के लिए देते है जगह
संडे मार्केट का चलन अब इतना ज्यादा चल गया है कि हर कोई सस्ते दामों में कोई भी चीज खरीदने के लिए संडे मार्केट जाना पसंद करता है। और सदर बाजार,गोल बाजार के बीच में लगे संडे मार्केट व्यापारियों के दुकानों के सामने लगता है जिसका किराया भी दुकान लगाने वालों को देना पड़ता है। इससे संडे मार्केट वालों को जगह मिल जाता हैं और व्यापारियों को एक दिन का पैसा भी मिल जाता है। जिसके कारण धीरे धीरे करके भीड़ बढ़ कर अब ट्रैफिक जाम का रूप लेने लगा है। लेकिन इससे किसी को कोई मतलब नहीं है।
अभी वैकल्पिक व्यवस्था किया जा रहा है। लेकिन बाद में न्यू रिवर व्यू भेजे जाएंगे और संडे मार्केट वही लगेगा जिससे जाम और अव्यवस्था नहीं होगी। इसके साथ ही निगम आयुक्त को बोला गया है कि एक सफ्ताह में अधूरे काम को पूरा करे ताकि संडे मार्केट वहां लग सके।
रजनेश सिंह
एसपी बिलासपुर
एसपी और आयुक्त से बात करने के बाद धरना प्रदर्शन करने वालो को अस्थाई रूप से बाजार लगाने के लिए सहमति दी गई है।
एसआर साहू
थाना प्रभारी सिविल लाइन