Blog

पुलिस ने सटोरियों का निकाला जुलूस

सिरगिट्टी पुलिस ने दो आरोपियों को भेजा जेल

बिलासपुर। सट्टा पट्टी खिलाने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 17 हजार 600 रुपए जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 6(ख),112(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्व किया गया।

पुलिस ने सटोरियों का जुलूस निकालकर कोर्ट में पेश किया।

सिरगिट्टी पुलिस ने बताया कि एसपी के निर्देश पर अवैध कारोबार करने वाले व्यक्तियों पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में सिरगिट्टी के गजरा चौक के पास कई सालों से खुलेआम सट्टा पट्टी खिलाने का काम चल रहा था। सूचना पर पुलिस की टीम जांच करने मौके पर पहुंची। वहां दो युवक सट्टा पट्टी लिखते हुए मिले। फिर घेराबंदी कर दोनों युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तलाशी लेने पर उनके कब्जे से नगद 17 हजार600 रुपए जब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम संतोष यादव (38) दीपक दास मानिकपुरी (37) गणेश नगर नयापारा सिरगिट्टी निवासी बताया।

बन्नाक चौक में लगती है लाईन

सिलपहरी के सट्टा किंग मानिक के गिरोह सिरगिट्टी बन्नाक चौक में सक्रिय है। यहां सट्टा लगाने वालों की लाईन लगती है। लेकिन पुलिस की नजर अभी तक नहीं पड़ी है। यहां नाबालिग बच्चे भी दांव लगाने पहुंचते हैं। कई बार लेनदेन को लेकर विवाद भी हो चुका है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *