पुलिस पर एक बार फिर 40 हजार रूपये रिश्वत मांगने का महिला ने लगाया आरोप….इधर बेखौफ़ घूमकर आरोपी पीड़िता पर केस वापस लेने का बना रहे दबाव…
जांजगीर। नवागढ़ थाना में पदस्थ पुलिसकर्मी पर एक बार फिर प्रार्थी ने कार्रवाई के नाम पर 40 हजार रूपये रिश्वत मांग कर प्रताडित करने का आरोप लगाया है। साथ ही महिला के साथ गाली गलौच व मारपीट के मामले के आरोपी द्वारा केस वापस लेने की धमकी देने वाले आरोपी पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने से परेशान होकर महिला एसपी कार्यालय पहुंची औरदोनों मामलो की शिकायत कर मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
पीड़िता केरा निवासी अनीता बंजारे पति अरुण बंजारे ने अपनी शिकायत में बताया है कि होली त्यौहार के दिन में वह अपनी बेटी के साथ होली खेलने अपने मायके जा रही थी, इसी बीच केरा में घर से थोड़ी दूर स्थित पारा चौक के पास रिंकू बंजारे, इशु बंजारे पिता बद्री बंजारे, रोहित जांगडे पिता राजेश जांगडे, बद्री बंजारे वहां पहुँचे और उनका रास्ता रोककर गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट की। वारदात के पीडीता ने नवागढ़ थाना पहुंची और घटना की जानकारी देते हुए रिपोर्ट आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई। वर्तमान में कार्रवाई चल रही है, लेकिन आरोपियों के खिलाफ दर्ज होने की जानकारी मिलने पर मामले का आरोपी रिंकू बंजारे लगातार केस वापस लेने और केस वापस नहीं लेने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसने बताया कि आरोपीगण आदतन बदमाश प्रवृत्ति हैं। साथ ही पीड़िता ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि नवागढ़ पुलिस द्वारा उसके साथ आरोपी की तरह व्यवहार कर रही है। उसे आरोपी की तरह बार बार थाना बुलाया जा रहा हैं, तथा डराया धमकाया जा रहा है। साथ ही नवागढ़ थाना में पदस्थ पुलिस कर्मी बाबूलाल दिवाकर द्वारा फोन कर उसकी इज्जत को सरे राह बदनाम किये जाने की बात कहते हुए आरोपी गण के पक्ष में केस को लेकर पीड़िता से 40 हजार रुपये की मांग की जा रही है। पुलिस और आरोपियों द्वारा किए जा रहे व्यवहार से उसका और उसका परिवार बुरी तरह से डरे और सहमे हुए हैं। साथ ही उन्हें मानसिक परेशानी से जूझना पड़ रहा है। पीड़िता ने इसकी शिकायत एसपी से कर मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।