पोदला उरस्कना : एक पेड़ शहीद के मॉ के नाम….बस्तर संभाग अंतर्गत पुलिस एवं सुरक्षा बल द्वारा विश्व आदिवासी दिवस के अवसर ‘एक पेड़ शहीद के मां के नाम’ अभियान अंतर्गत वृक्षारोपण का किया गया आयोजन…..
‘पोदला उरस्कना 2024’ के तहत बस्तर संभाग के समस्त जिलों में आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को कुल 3031 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज का नवीन कार्यालय परिसर ‘‘जनताना जागा’’ में भी ‘एक पेड़ शहीद के मां के नाम’ वृक्षारोपण किया गया
बस्तर / बस्तर क्षेत्र की शांति, सुरक्षा एवं विकास हेतु सर्वाेच्चतम बलिदान दिये पुलिस एवं सुरक्षाबल तथा नागरिकगण के माताओं की सम्मान में बस्तर संभाग में आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को कुल 3031 वृक्षों का वृक्षारोपण किया गया। बस्तर संभाग अंतर्गत पुलिस एवं सुरक्षा बल के द्वारा विगत 04 वर्षाे से लगातार मानसून के दौरान पुलिस द्वारा वृक्षारोपण अभियान ‘‘पोदला उरस्कना’’ के तहत् पुलिस थाना/पुलिस चौकी/सुरक्षा कैम्प/रक्षित केन्द्र/पुलिस आवासीय परिसर/शैक्षणिक संस्थान एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों में अनेक फलदार एवं छायादार वृक्ष लगाया गया है।
बस्तर संभाग अंतर्गत समस्त जिला इकाईयों में शहीद हुये पुलिस एवं सुरक्षा बल के सदस्यों तथा नक्सली हिंसा में मारे गये नागरिकों की स्मृति में तथा उन वीर सपूतों की माताओं के सम्मान में ‘‘एक पेड़ शहीद के मां के नाम’’ के तहत आज दिनांक 09 अगस्त, 2024 को उनके गृह ग्रामों में ग्रामीणों/स्थानीय जनप्रतिनिधियों की सहमति एवं भागीदारी से बस्तर संभाग के समस्त जिला क्रमशः बीजापुर, सुकमा, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, कोंडागांव और कांकेर की शैक्षणिक संस्थानों, शासकीय कार्यालय परिसर, उद्यान जैसे सार्वजनिक स्थलों का चयन कर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उल्लेखनीय है कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा भी समस्त नागरिकों को पर्यावरण संरक्षण के संदर्भ में जागरूक करने हेतु वर्ष 2024 में ‘एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान आयोजित किया जा रहा है।
विश्व आदिवासी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर में सुन्दरराज पी., पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज द्वारा नवीन पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय परिसर ‘‘जनताना जागा’’ में शहीद के परिजनों के साथ वृक्षारोपण करते हुये बस्तर क्षेत्र की सुरक्षा, शांति एवं विकास हेतु सर्वोच्चतम बलिदान दिये 3031 से अधिक सुरक्षा बल सदस्य एवं क्षेत्र की नागरिकों की कुर्बानी को नमन की गई।
पुलिस महानिरीक्षक बस्तर द्वारा बताया गया कि विगत वर्षाे में ‘‘पोदला उरस्कना’’ के अंतर्गत बस्तर संभाग के समस्त थाना/चौकी/रक्षित केन्द्र/कार्यालय परिसर/आवासीय परिसर एवं सुरक्षा कैम्पों में स्वच्छ एवं सौन्दर्य वातावरण निर्मित करने हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम ‘‘पोदला उरस्कना’’ आयोजित किया गया था, जिसके सकारात्मक प्रभाव को समाज केp गणमान्यों एवं समस्त नागरिकों द्वारा सराहना की गई थी।
पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज कार्यालय परिसर ‘‘जनताना जागा’’ में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सुंदरराज पी. पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज, प्रभारी पुलिस अधीक्षक बस्तर शंकरलाल बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बस्तर महेश्वर नाग, योगेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक श्री नितेश कुमार गौतम, विकास ठाकुर एवं कार्यालय के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा शहीद के परिजन उपस्थित रहे।