प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्थान महिला सशक्तिकरण की मिशाल :- डॉक्टर उज्वला कराडे
खासखबर बिलासपुर / महाशिवरात्रि का पर्व और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस , प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के गीतांजलि सिटी फेस 2 सेंटर में संचालिका ब्रह्माकुमारी अनामिका दीदी व राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शिरोमणि दीदी की अध्यक्षता में धूमधाम से मनाया गया
आयोजन में मुख्य अतिथि हर्षिता पांडे (पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग)
अति विशिष्ट अतिथि डॉ उज्वला कराडे (स्त्री रोग विशेषज्ञ प्रदेश संयुक्त सचिव आम आदमी पार्टी)
विशिष्ट अतिथि डॉ अर्चना शुक्ला (विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र शासकीय शबरी माता कन्या स्नान उत्तर महाविद्यालय ) ब्रिज साहू , राहुल साहू
ब्रह्माकुमारी दीदीयॉं , ब्रह्माकुमार भाई और बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे…
डॉ उज्वला कराडे ने अपने वक्तव्य में कहा की प्रजापिता ब्रह्माकुमारी संस्था जो कि आज पूरे विश्व में फैली हुई है ब्रह्माकुमारी संस्थान में सेंटरो का संचालन महिला द्वारा ही किया जाता है जिन्हें हम ब्रह्माकुमारी दीदी कहते हैं आज ब्रह्माकुमारी दीदीयॉं पूरे विश्व भर में आध्यात्मिक ज्ञान व राजयोग को फैला रही है आध्यात्मिकता और राजयोग मेडिटेशन को अपने जीवन में उतरकर हम अपने जीवन में सुख शांति एवं सभी लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं ब्रह्माकुमारी संस्थान में महिलाओं को जो सम्मान दिया गया है यह महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है….
अन्य अतिथियों ने भी विश्व और समाज में महिलाओं के महत्व को अपने वक्तव्य के माध्यम से बताया और महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने की बात कही….
कार्यक्रम में बर्फ का शिवलिंग बनाया गया था जो की मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा साथ ही महिलाओं का जो की रोज समाज में अपना योगदान दे रहे हैं उनका मोमेंटो और मिष्ठान प्रदान कर सम्मान किया गया है कार्यक्रम में महिलाओं के द्वारा कविताओं व गीतों की सुंदर प्रस्तुति भी की गई….
अंत में सभी ने मिलकर केक काटा और महा आरती करके कार्यक्रम का समापन किया गया।