प्रतिभा पैनल परिवार की अगुवाई में विधि के छात्रों ने कुलपति को सौंपा ज्ञापन
खासखबर बिलासपुर / विदित है कि अटल बिहारी बाजपाई विश्वविद्यालय के विधि संकाय के विभिन्न कक्षाओं के परीक्षा शुल्क में विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा शुल्क में वृद्धि की गयी है परीक्षा शुल्क क्रमशः LLB -1100रु से बढ़कर -1376रु ,BALLB – 1350रु से बढकर -1688 तथा B.COM LLB -1400 से बढकर -1688 कर दिया गया है जिससे सभी छात्र छात्राओं में असंतोष व् आक्रोश है साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा पुनर्मूल्यांकन व् पुनर्गणना के परिणाम में भी विलम्ब कियां जाता रहा है तथा 2 विषय में ATKT प्रारम्भ कराने की मांग को लेकर प्रतिभा पैनल परिवार डी.पी.विप्र विधि महाविद्यालय द्वारा अटल बिहारी बाजपाई विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया एवं परीक्षा शुल्क वृद्धि को तत्काल वापस कर एवं पुनर्मूल्यांकन तथा पुनर्गणना के परिणाम को जल्द जारी करने तथा 2 विषय में ATKT प्रारंभ कराने हेतु आग्रह किया जिस पर कुलपति द्वारा उक्त परीक्षा परिणामो को जल्द जारी कराने तथा शुल्क में की गयी वृद्धि में जल्द ही विचार विमर्श करने का आश्वासन दिया साथ ही नए शिक्षा सत्र से 2 विषयो में ATKT प्रारंभ करने की भी बात कही I
जिसमे छात्र पंकज मरावी,राहुलराजपूत,तुषारनिषाद,कुलदीपचंद्रा,अंजली,काछी,दीपक,विशाल,सिद्धांत,बंटी,रोशन,रोशनी,प्रियंका,हसना,याशी तथा के.आर.विधि महाविद्यालय से सिद्धांश पाण्डेय सहित अन्य छात्र छात्राएं उपस्थित रहेI