Blog
प्रदेश के पूर्व मंत्री का गंभीर आरोप…..कलेक्टर और एसपी पर कांग्रेस MLA को जिताने का लगाया आरोप….कहा,नौकरी छोड़कर चुनाव ही लड़ लेते अधिकारी….
खासखबर छत्तीसगढ़ बिलासपुर /
बीजापुर/ चुनाव परिणाम के बाद पूर्व मंत्री महेश गागड़ा ने कलेक्टर राजेन्द्र कटारा और SP आंजनेय वार्ष्णेय पर विधायक विक्रम को जीत दिलाने निष्पक्ष चुनाव की जगह एकपक्षीय मतदान कराने का लगाया आरोप. गागड़ा ने कहा- सत्ता में अब भाजपा, बख्शे नही जाएंगे कांग्रेस के एजेंट रूपी अधिकारी. डीएमएफ से लेकर पिछले पांच साल में हुए तमाम निर्माण कार्यो की रीओपन होगी फाइल. भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए गागड़ा ने कलेक्टर को चुनाव लडने की दी नसीहत. अफसरों के लिए हिदायत- बैक डेट से चेक कटे तो कार्रवाई तय.