Blog
प्रबल प्रताप सिंह जूदेव के रोड शो में दिखी भीड़…..भाजपा प्रत्याशी ने BJP के पक्ष में मतदान करनेकी अपील की….
खासखबर बिलासपुर / कोटा विधानसभा के भाजपा के प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने आज कोटा में रोड शो किया…इस अवसर पर जन सैलाब उमड़ पड़ा…आपको बता दे कोटा विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव का जनसम्पर्क अभियान लगातार जारी है…जो घर घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे है…
इसके साथ ही वे बाइक रैली में शामिल होकर लोगो से हाथ जोड़कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है…साथ ही कांग्रेस की कमियों को गिना रहे है…इस रोड शो में उनके साथ कोटा के सैकड़ो लोग शामिल रहे..जिन्होंने संकल्प लिया की इस बार बदलाव करना है और भाजपा का परचम लहराना है….मीडिया से बात करते हुए प्रबल ने कहा की यह जनसैलाब बता रहा है की लोग परिवर्तन चाहते है….
यही कारण है की लोग घर से निकलकर सड़क पर आ रहे है….और स्वागत कर रहे है….