Blog
2025 में मिसेज यूनिवर्स बनने वाले यशु सोनी जांजगीर की…. जिले का किया नाम रोशन….एसपी ने स्वागत करके उज्ज्वल भविष्य की कामना की

बिलासपुर। थाईलैंड में आयोजित जेके फाउंडेशन प्रेजेंट मिस और मिसेज जेके यूनिवर्स इंटरनेशनल सीजन 2 की विजेता जांजगीर की बेटी मिसेज यूनिवर्स यशु सोनी का जांजगीर चांपा पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप ने एसपी ऑफिस में शॉल श्रीफल एवं मोमेंटो से सम्मानित किया। इस दौरान समाजसेवी चंचल सलूजा और नीरज गेमनानी भी मौजूद रहे.। 2025 में मिसेज यूनिवर्स बनने वाले यशु सोनी जांजगीर-चांपा जिले की रहने वाली है जिनके शिक्षा दीक्षा स्थानीय स्तर पर हुई और आगे जाकर उन्होंने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए मिसेज यूनिवर्स का खिताब जीता है..