Blog

प्रियंका सिंह आत्महत्या: शहर के बड़े लोगों पर प्रताड़ना व छेड़खानी का लगाया था आरोप

दो महीने होने के बाद भी अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई

आत्महत्या का मामला, पुलिस सिर्फ जांच में पड़ी

बिलासपुर। शहर के सबसे चर्चित फेसबुक लाइव सुसाइड मामले में वीडियो व ऑडियो की जांच शुरू हो गई है। फारेंसिक विशेषज्ञों की टीम महिला के वीडियो की बारीकी से जांच कर रही है। विशेषज्ञ ही वीडियो के सत्यता की पुष्टी करेंगे। एसपी रजनेश सिंह के निर्देश पर जांच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कार्रवाई की प्रक्रिया को आगे बढ़ाई जाएगी। इस मामले में पुलिस ने पहले से ही एफआईआर दर्ज कर चुकी है। हालांकि अभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

दरअसल बीते 7 अक्टूबर रविवार की सुबह करीब 10.30 बजे श्रीकांत वर्मा मार्ग निवासी प्रियंका सिंह की फेसबुक आईडी में लाइव वीडियो चल रहा था। वीडियो में प्रियंका सिंह ने आरोप लगाते हुए 10 से 12 लोगों का नाम लिया था। सभी लोगों पर प्रताड़ना व छेड़खानी करने का आरोप लगाई थी। और प्रताड़ना से तंग आकर खुदकुशी करने की बात कही थी। वीडियो में प्रियंका सिंह ने शहर के बड़े कोरोबारियों का नाम लिया है। इस हाई प्रोफाईल मामले को एसपी रजनेश सिंह ने गंभीरता से लिया और स्वयं की निगरानी में जांच शुरू करवाई। मृतका ने वीडियो में जितने लोगों का नाम लिया है। उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है।

दो महीने होने के बाद भी नहीं हुई गिरफ्तारी

इस घटना को करीब दो माह बीत गया है, पर अभी तक पुलिस कोई निष्कर्ष में नहीं पहुंची है और किसी भी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है। जांच टीम ने प्रियंका सिंह के मोबाइल से वीडियो, ऑडियो, व्हाटएप कॉल, फोटो समेत अन्य डीजिटल सबूतो को जब्त की है। सभी तथ्यों की जांच विशेषज्ञों से कराई जा रही है। अभी तक फाइनल रिपोर्ट नहीं आई, इसके कारण मामले की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ी है।


नामजद आरोपी घूम रहे खुलेआम

इस घटना में मृतिका ने अश्वनी यादव उर्फ पप्पू,दीप्ति शुक्ला,अनिल शुक्ला,पंडित और पंडित का बेटा, विक्की अग्रवाल,डॉ अजीत मिश्रा,ड्राइवर समेत कुछ लोगो के नाम का उल्लेख करके आत्महत्या कर ली थी।जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज तो किया लेकिन गिरफ्तारी किसी की नहीं की।


चर्चित और हाईप्रोफाइल मामले में शहर भी शांत

चर्चित और हाई प्रोफाइल इस मामले में सबसे बड़ी बात यह रही कि पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी क्यों नहीं कर रही है और किसलिए नहीं कर रही है यह सोचने की बात है।जबकि इसमें शहर के कुछ लोगो ने आवाज उठाई थी बाद में धीरे धीरे करके यह मामला ठंडा पड़ गया और अब लोग इस मामले को भूलते जा रहे।


फेसबुक लाइव और फेसबुक में नाम लिखने के बाद की थी आत्महत्या

मृतिका आत्महत्या करने के पहले परेशान करने वाले के नाम लिखी थी,यही नहीं फेसबुक में नाम लिखकर खुदकुशी की कदम उठा ली थी। मृतिका ने यह तक कहा था कि कुछ लोग उसे बेवजह परेशान करना चाहते है और उसे किसी न किसी तरह प्रताड़ित कर रहे है।


आत्महत्या करने के मामले में पुलिस की जांच अभी तक चल रही है। इसमें ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता,जब तक जांच पूरी न हो जाए।

निमितेश सिंह
सीएसपी सिविल लाइन

वर्जन
इस मामले की फारेंसिक जांच कराई जा रही है। सभी ऑडियो व वीडियो को विशेषज्ञों के पास भेजा गया है। मोबाइल की रिपोर्ट भी नहीं आई है। घर वालों द्वारा किसी प्रकार के आच्छेपित नहीं किया गया है। इस प्रकरण को गंभीरता से देख रहे हैं। आसपास के लोगों का बायान लिया गया है, जिन लोगों से महिला जुड़ी हुई थी। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही निष्कर्ष में पहुंचेंगे।

रजनेश सिंह, एसपी बिलासपुर।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *