Blog
फरार दो स्थायी वारंटी गिरफतार…..लम्बे समय से थे फरार….
खासखबर बिलासपुर / तखतपुर पुलिस ने फरार वारंटियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की है…इसमे पुलिस ने दोनों को पकड़ कर कोर्ट में पेश किया है….
दरसल
अपराध क्रमांक – 315/2021
धारा – 34 (2) आबकारी अधिनियम
का आरोपी नारायण कैवर्त पिता दुखीराम कैवर्त उम्र 32 साल निवासी ग्राम सूरीघाट थाना तखतपुर और
प्रकरण क्रमांक – 74/2012
धारा – 294, 506, 323 आईपीएसी का आरोपी रामफल कैवर्त पिता भागबली कैवर्त उम्र 44 साल निवासी ग्राम सूरीघाट थाना तखतपुर को पकड़ा है….