Blog

फरार सट्टा खाईवाल आनंद बाजरानी गिरफ्तार….तारबाहर पुलिस की कार्रवाई….

खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) उमेश कश्यप के द्वारा जुआ सट्टा पर कडी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे, जिस पर सिविल लाईन CSP उमेश गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी अनिल अग्रवाल के द्वारा टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के सांई मंदिर के सामने श्रीकांत वर्मा मार्ग एवं एटीएम चौक में सट्टा खेलाने की सूचना पर थाना तारबहार पुलिस द्वारा दिनांक 08.03.24 रेड कार्यवाही किया गया कार्यवाही के दौरान विजय वाधवानी उर्फ नारू पिता मुरलीधर वाधवानी उम्र 42 वर्ष निवासी भोजपुरी भवन के सामने ईमलीपारा सिविल लाईन बिलासपुर छ.ग. एवं विधि से संघर्षरत बालक को दिनांक 08.03.24 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया था….प्रकरण के मुख्य आरोपी सट्टा खाईवाल आनंद बाजरानी उर्फ उधमदास बाजरानी पिता गोरल दास बाजरानी उम्र 65 वर्ष निवासी सिंधी कालोनी जरहाभाठा सिविल लाईन जिला बिलासपुर जो घटना दिनांक से फरार था उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया न्यायालय से जेल वारण्ट बनने पर केंद्रीय जेल बिलासपुर निरूद्ध किया गया है प्रकरण में आरोपियों के द्वारा रूपये पैसे का हार जीत का सट्टा, पट्टी लगाकर खेलाते पाये जाने पर आरोपियों से कुल 1480 रूपये एवं कागज में लिखा हुआ सट्टा पट्टी एवं दो पेन मुताबिक जप्ति पत्रक के जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया है संपूर्ण कार्यवाही में थाना तारबहार के थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल अग्रवाल, प्रआर. अशोक नामदेव, किशोर वानी, आरक्षक प्रफुल लाल रूपलाल चंद्रा एवं प्रदीप जायसवाल का योगदान रहा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *