फील ग्रुप के चेयरमैन प्रवीण झा का सम्मान समारोह
खासखबर बिलासपुर / आज दीनदयाल कॉलोनी मंगला में स्थित श्री हनुमानजी के मंदिर में छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण विकास परिषद के द्वारा श्री राम लला दर्शन हेतु अयोध्या धाम यात्रा के आयोजक प्रवीण झा फील कोल् कंपनी के चेयरमैन एवम उनके टीम का सम्मान समारोह रखा गया था । प्रवीण झा के द्वारा 16/04/24 मंगलवार को निःशुल्क 1008 रामभकतो को प्रथम रामनवमी में रामलला का दर्शन कराया गया
जिसमे दीनदयाल कॉलोनी से संजय द्विवेदी के नेतृत्व में लगभग 45 श्रद्धालुओं ने श्री रामलला जी का दर्शन किया ।
आज प्रवीण झा , उचित सूद,आर पी सिंह राजीव अग्रवाल जी एवं श्री झा जी के टीम के उपस्थित सदस्यों के सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से छत्तीसगढ़ी ब्राम्हण परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष प्रदीप शुक्ला कोषाध्यक्ष अनिल तिवारी , रामकुमार तिवारी अध्यक्ष मंगला इकाई, श्रीमती वीणा तिवारी अध्यक्ष महिला इकाई , बलिराम पाण्डेय जी संरक्षक मंगला इकाई ,
मनमोहन तिवारी, उमेश तिवारी, धन्नू पांडेय ,सतीष पांडेय , जितेन्द्र शर्मा ,ईश्वरी चंद्राकर,राकेश तिवारी, कमल पांडेय , राजकुमार श्रीवास , जेन्स सिंह राजपूत, लखपति राय, रामनारायण गुप्ता ,सौरभ पांडेय,शिवम द्विवेदी, रामस्वरूप पाण्डेय, निखिल चंद्राकर ,निशांत द्विवेदी, कृष्णा साहू , श्रीमती किरण यादव ,श्रीमती लक्ष्मी द्विवेदी, श्रीमती सविता द्विवेदी श्रीमती रूखमणी तिवारी, लता सिंह,सुशीला चंद्राकर,श्रीमती सीमा नेताम ,श्रीमती कल्याणी पांडेय, श्रीमती कात्यायनी पांडेय , श्रीमती मंजू शर्मा,श्रीमती सन्ध्या पाण्डेय श्रीमती गीता शर्मा, श्रीमती सुनीता तिवारी, श्रीमती विध्यवासिनी शास्त्री,श्रीमती इंद्रा देवी,श्रीमती नीतू सोनी , सपना सोनी श्रीमती चित्रलेखा गुप्ता, श्रीमती बलवती राय और कॉलोनी वासी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।