Blog
बजट केवल नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार के यशोगान करने वाला है विजय पांडेय

बिलासपुर। शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आम जनता को बजट को लेकर उत्सुकता बनी रहती है ,पर इस वर्ष का बजट भी पूर्व की भांति निराशा और हतोसहित करने वाला है, देश का युवा, किसान ,मजदूर ,गृहणियों के लिए कोई सकारात्मक पहल नही दिखता, देश कृषि प्रधान है ,जहां कृषि क्षेत्र,कपड़ा उद्योग ,कुटीर एवं लघु उद्योग सबसे ज्यादा रोजगार देने वाले क्षेत्र है पर केंद्र सरकार की गलत नीति के कारण दम तोड़ रहे है, बजट केवल नरेंद्र मोदी और उसकी सरकार के यशोगान करने वाला है,
इससे देश की आर्थिक उन्नति और विकास पर नकारात्मक प्रभाव डालेगा।