Blog
बदमाशों ने रेलवे अफसर से की मारपीट, मोबाइल गायब
सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला,नेहरू चौक पर हुई घटना
बिलासपुर। बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाश युवकों ने रेलवे कार्यालय के अधीक्षक का रास्ता रोककर उसके साथ जमकर मारपीट की। जिससे उसे चोट आई है। पीड़ित का मोबाइल भी गायब हो गया है। इस मामले में सिविल लाइन पुलिस ने अपराध दर्ज किया है। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि रतनपुर के ग्राम भरवाडीह निवासी राजकुमार कश्यप रेलवे में कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत हैं। वे बीते 19 जनवरी की रात 9.30 बजे अपने गृह ग्राम भरवीडीह रतनपुर से बाइक चलाते हुए बिलासपुर अपने क्वार्टर आ रहा थे। वे नेहरू चौक पास पहुंचे थे। उसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात युवक आए और गाली-गलौज करने लगे। मना करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए पीड़ित से मारपीट की। इस बीच पीड़ित का मोबाइल गुम हो गया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।