बलात्कार करने वाले आरोपी को कोटा पुलिस ने किया गिरफ्तार….भेजा गया जेल
खासखबर बिलासपुर / पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह के द्वारा जिले में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिसके परिप्रेक्ष्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा नूपुर उपाध्याय के मार्गदर्शन में कोटा क्षेत्र में महिला संबंधी अपराधों में त्वरित गिरफ्तार कर कार्यवाही की जा रही है। इसी परिप्रेक्ष्य दिनांक 17.03.2024 को महिला से बलात्कार करने वाले आरोपी को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।दरसल प्रार्थीया दिनांक 16.03.2024 को थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी की दिनांक 15.03.2024 के रात्रि करीबन 11.30 बजे बिस्तर से उठकर अपने घर के बाड़ी में बाथरूम में फ्रेश होने के लिए गई थी। फ्रेश होकर टंकी में हाथ धो रही थी। उसी समय घर के बाजू में रहने वाला सत्य प्रकाश मेरसा आया और जबरदस्ती मुंह को हाथ में दबाकर डरा धमका कर जान से मारने की धमकी देकर अपने मकान के रूम में ले जाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाया। प्रार्थीया के रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान महिला संबंधी अपराध होने से त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी सत्य प्रकाश उर्फ छोटू मेरसा पिता स्व.जगजीवन मेरसा उम्र 20 साल साकिन नरोतीकापा थाना कोटा जिला बिलासपुर के विरुद्ध अपराध धारा सबूत का पाए जाने से आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है….उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी रजनीश सिंह,स.उ.नि. ओंकार बंजारे, आरक्षक भोप साहू , संजय श्याम का सराहनीय योगदान है।