Blog

बाइक में कर रहे थे गांजा की तस्करी…..4 आरोपियो के कब्जे से 21.500 KG गांजा जप्त…DSP के निर्देश पर हुई कार्रवाई.. 

*जप्ती :- 21.500 किलो ग्राम गांजा एवं परिवहन में प्रयुक्त वाहन मो. सा. नीला / काला पल्सर क्रमांक सीजी 10 एएल 3908 कीमती 60000 रूपये । एवं एचएफ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएन 4855 कीमती 30,000 रूपये कुल जुमला 3,10,000 रूपये जप्त किया गया।*

खासखबर बिलासपुर /  पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह  द्वारा जिले में नशीली दवाई एवं गांजा का अवैध व्यापार करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर अधिक-से-अधिक कार्यवाही करने हेतु आदेशित किया गया था, जिसके परिपालन में ASP अर्चना झा (ग्रामीण), एवं DSP उदयन बेहार मुख्यालय जिला बिलासपुर  के मार्गदर्शन में क्षेत्र में सतत् निगाह रखी गई थी,इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि चार व्यक्ति नीला रंग के मोटर सायकल क्र. सीजी – 10एएल-3908 में पीला रंग का प्लास्टिक बोरी में तथा एचएफ डिलक्स मो.सा. क्र. सीजी – 10 एएन- 4855 में सफेद व पीला रंग का प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा जैसा रखकर गतौरा की ओर से रॉक नहरपारा होते हुए मटियारी की ओर परिवहन करने की सूचना मिलने पर सूचना तस्दीक पर हमराह स्टाफ के रवाना होकर ग्राम रॉक नहरपार में मुखबीर के बताये गये स्थान में पहुँचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया जो एन.डी.पी.एस. के प्रावधानों के तहत विधिवत् कार्यवाही करते हुए आरोपी विजेन्द्र शिकारी, सन्नु शिकारी, दिलेर सीसोदिया, भोला शिकारी, के कब्जे से चार प्लास्टिक बोरी में रखा मादक पदार्थ 21.500 किलो ग्राम किमती 220000/रू एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल क्र. सीजी – 10एएल-3908 किमती 60,000/रू, व एचएफ मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 एएन 4855 कीमती 30,000 रूपये जुमला किमती 3,10,000 /रू जप्त किया गया। आरोपी 
विजेन्द्र शिकारी पिता गंगा प्रसाद कारी उम्र 28 वर्ष, सन्नु शिकारी पिता दारा सिंह उम्र 23 वर्ष,दिलेर सिसोदिया पिता सेट्ठी सिसोदिया उम्र 20 वर्ष और  भोला शिकारी पिता दिलीप निकारी उम्र 23 वर्ष का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से धारा – 20 (बी) एन. डी. पी. एस. के तहत विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।विशेष योगदान : निरीक्षक कृष्ण चंद सिदार, सउनि धर्मेन्द्र यादव, युगल किशोर शर्मा, प्र. आर. उमाशंकर राठौर, कौशल प्रसाद, आर. धर्मेन्द्र सूर्यवंशी, विनोद केवट, दीपक साहू, मुकेश सूर्यवंशी, की विशेष भुमिका रही….

*सीपत पुलिस की नशे के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।.*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *