बाइक सवार दो युवक गिरे….नहीं मिली कोई मदद….तब अचानक पहुंचे असिस्टेंट कमांडेंट…नजर आयी मानवीय संवेदना….पहुंचाया अस्पताल,कराया इलाज…
खासखबर बिलासपुर / देर रात ड्यूटी से थक हारकर लौट रहे
कवर्धा के असिस्टेंट कमांडेंट बद्री नाथ मिश्रा ने नेशनल हाइवे पर दरियादिली दिखाई…जिसकी लोग तारीफ़ कर रहे है…दरसल हुआ कुछ यू की असिस्टेंट कमांडेंट बद्री नाथ मिश्रा गिरौधपुरी ड्यूटी से बिलासपुर होकर वापस कवर्धा लौट रहे थे…इसी दौरान उनकी गाडी बिलासपुर – रायगढ़ नेशनल हाईवे पर थी…
.तभी उन्होंने देखा की बाइक सवार दी युवक सड़क हादसे में गिर गए है..जिनको काफी समय बाद भी किसी तरह की कोई मदद नहीं मिली….उन्होंने फ़ौरन अपनी गाडी रोकवायी और अपने जवानो के साथ डायल 112 में तैनात जवान सुरेश पटेल के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया…असिस्टेंट कमांडेंट
के इस कार्य की न सिर्फ घायल जवानो ने तारीफ की बल्कि उन्हें धन्यवाद भी दिया….
यही नहीं असिस्टेंट कमांडेंट
ने यह भी कहा की अगर किसी तरह की कोई मदद लगे तो उन्हें फोन करके जरूर बताये….देर रात हुए इस हादसे को लेकर लोगो ने बातचीत की….और कहा की भारी वाहनों का आना जाना लगा हुआ है…लेकिन किसी की भी नजर नहीं पड़ी…जबकि असिस्टेंट कमांडेंट भी थके हारे घर जा रहे थे…लेकिन उन्होंने रुक कर मानवीय संवेदना दिखायी….