Blog

बिलासपुर ब्लू की लगातार दूसरी जीत सभी गेंदबाजों ने किया शानदार प्रदर्शन………

सीनियर टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता 2024-25)

खासखबर बिलासपुर / छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट प्लेट ग्रुप क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
जिसका दूसरा मैच बिलासपुर ब्लू बनाम कोरबा के मध्य मैच खेला ।
कोरबा के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फ़ैसला किया और बिलासपुर ब्लू को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
बिलासपुर ब्लू ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 19.4 ओवर 108 रन बनाकर आउट हो गई।
बिलासपुर ब्लू की ओर से बल्लेबाजी करते हुए सन्नी पांडे ने 26 रन और इम्तियाज खान ने 19 रनो का योगदान दिया।
कोरबा की ओर से गेंदबाजी करते हुए सत्यम दुबे ने 4 विकेट , प्रीतम कुमार और सुमित अग्रवाल ने तीन तीन विकेट प्राप्त किए।
इसके पश्चात कोरबा ने 109 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 107 रन ही बना पाई। बिलासपुर की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए बद्रीनारायण मीणा ने चार ओवर में 11 रन देखकर दो विकेट साथ में स्नेहल चड्ढा और इम्तियाज़ खान ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भी दो-दो विकेट प्राप्त किया,


और बिलासपुर ब्लू ने रोमांचक मैच में एक रन से जीत दर्ज की और 4 अंक हासिल में सफल हुई और अब तक बिलासपुर ब्लू ने दो मैचों में 8 अंक अर्जित कर चुकी है।

मैच के निर्णायक अनिल सिंह और हरप्रीत सिंह स्कोरर संतोष सिंह ठाकुर मैच ऑब्जर्वर दलजीत सिंह सिडाना बिलासपुर टीम के कोच शैलेश सैमुअल थे।
बिलासपुर ब्लू का अगला मैच कल सुबह धमतरी के मध्य खेला जाएगा

बिलासपुर ब्लू के शानदार जीत पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के अध्यक्ष नवीन जाजोदिया, सचिव विंटेश अग्रवाल ,अनुराग बाजपेई, देवेंद्र सिंह, आलोक श्रीवास्तव, सुशांत रॉय, महेंद्र गंगोत्री, रितेश शुक्ला, आशीष शुक्ला, ओपी यादव, दिलीप सिंह, राजेश शुक्ला,कमल घोष ,टी साई कुमार, डॉ अशोक मेहता, डॉ वैभव ओटत्तलवार, डॉ आर डी पाठक , राजुल जाजोदिया, भूपेंद्र पांडे, सैलेश सैमुअल, अपूर्व भंडारी, सुशांत शुक्ला, रोहित ध्रुव, जावेद, प्रवीण कुमार,फिरोज अली, शेख अल्फाज, महेश दत्त मिश्रा अभिनव शर्मा, सोनल वैष्णव और मोईन मिर्ज़ा ने बधाइयां एवं शुभकामनाएं दीए।

यह सभी जानकारी क्रिकेट संघ बिलासपुर के सचिव विंटेश अग्रवाल के द्वारा दिया गया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *