बिलासपुर वासियों के लिए आई शुभ घड़ी इंतजार हुआ खत्म…रामलाल के दर्शन हेतु अब हो जाइए तैयार…रामभक्त प्रवीण झा टीम की सम्पूर्ण हुई तैयारियां…एक हजार दर्शनार्थियों का जत्था 16 अप्रैल को होगा अयोध्या धाम रवाना…
खासखबर बिलासपुर / विगत दो माह से सारी तैयारियों में जुटे प्रवीण झा की टीम ने आज बिलासपुर वासियो को आमंत्रित करते हुए कहा कि जो उंन्होने वादा किया था कि एक हजार लोगों को रामलाल के दर्शन निशुल्क कराएंगे और आज इसी तारतम्य में अपनी टीम के साथ तैयारियों की एक बैठक ली जिसमे बिलासपुर वासियो को विगत दो माह से इंतजार था, यहां बताते चलें कि राम भक्त प्रवीण झा ने बिलासपुर वासियो से 1000 दर्शनार्थियों को निशुल्क राम लला के दर्शन करने का की घोषणा की थी,जिसमे अब मूरतरूप देने हेतु पूरी टीम के साथ बैठक की विगत दो माह से उन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए सभी लोगों को आमंत्रित किया और सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर इसमें अपना रजिस्ट्रेशन भी कराया है और इस 2 महीने की मेहनत रंग लाई और अब वह दिन दूर नहीं है जब 1000 लोगों का जत्था निशुल्क अयोध्या धाम के लिए निकलेगा उन सब की व्यवस्था में और टीम के हर व्यक्ति को दायित्व सौपते हुए आज श्री झा ने कहा कि मेरा उद्देश्य सभी चिन्हित लगो को सहज और सुगम रूप से अयोध्याय धाम में रामलला के दर्शन कराना है जिसमें राम भक्त प्रवीण झा और उनकी टीम ने सारी चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और जाने वाले सभी दर्शनाथियों के रजिस्ट्रेशन की स्कूटनी भी की ताकि जो जा रहे हैं वह सुरक्षित और मंगलमय रूप से यात्रा कर रामलला के दर्शन कर सकें आज की इस मीटिंग में सर्वप्रथम इस बात पर ध्यान दिया गया कि रमा लला के दर्शन के लिए 1000 भक्तों का जो जत्था जा रहा है उन्हें किसी प्रकार की असुविधा न हो ज्ञात हो कि बिलासपुर से आने जाने के अलावा वहाँ रुकने और रहने खाने की भी व्यवस्था प्रवीण झा की टीम द्वारा की गई और और दर्शन पश्च्यात बिलासपुर सुरक्षित पहुँचाने की भी जिम्मेदारी ली गई है।
यहां से 16 अप्रैल को यह जत्था रवाना होगा मीटिंग के दरमियान श्री झा ने सभी श्रद्धालुओं को के प्रति आभार जताते हुए उन्हें सुरक्षित और सुगम दर्शन कराने की बात भी कहीं तथा उन्होंने सभी से आग्रह भी किया की बिलासपुर से 16 अप्रैल को पुलिस ग्राउंड मैदान से 1000 श्रद्धालुओं का जत्था रवाना होगा जिन-जिन का रजिस्ट्रेशन हुआ है उन्हें अवगत भी फोन द्वारा द्वारा कराया जा चुका है और उन सबसे यह निवेदन भी किया कि वह 12:00 तक पुलिस ग्राउंड मैदान में पहुंच जाएं एक-एक कर सारी बसों को वहां से रवाना किया जाएगा आखिरी बस 2:00 बजे निकलेगी उसके बाद कोई साधन उसे अयोध्याय धाम में दर्शन हेतु उपलब्ध नहीं रहेगा ।
आज की इस मीटिंग में प्रमुख रूप से प्रवीण झा, डॉ अरुण पटनायक,प्रफुल शर्मा, ललित पुजारा,रिंकू मित्रा, आर पी सिंह, उचित सूद,निहारिका त्रिपाठी, आशुतोष व
इवेन्ट मैनेजमेंट के सभी सदस्य के साथ ही सभी भगतगण उपस्तिथ थे।