बिलासा कला मंच के संस्थापक डॉ सोमनाथ यादव का हुआ सम्मान
खासखबर बिलासपुर:-भारत स्काउट एवं गाइड के छत्तीसगढ़ राज्य मुख्य आयुक्त बनने पर डॉ सोमनाथ यादव का सम्मान बिलासा कला मंच परिवार द्वारा गया। सम्मान समारोह पर अपने विचार रखते हुए डॉ सोमनाथ यादव ने कहा कि राज्य शासन द्वारा दिये गए इस गैर राजनीतिक पद के दायित्व को पूरा करने में आप सबका सहयोग मिलेगा ऐसी आशा है। देश सेवा,समाज सेवा,आत्मरक्षा के लिए संकल्पित स्काउट गाइड को प्रदेश के हर स्कूल में शुरू करवाना उनका लक्ष्य रहेगा।प्राथमिक स्तर पर कब और बुलबुल, हाई स्कूल पर स्काउट गाइड, हायर सेकंडरी स्तर पर रोवर और रेंजर का प्रशिक्षण कैम्प प्रतिवर्ष लगता है इसे अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने पर काम होगा। डा सोमनाथ ने इस सम्मान को अपने अध्यक्ष बृजमोहन अग्रवाल मंत्री छत्तीसगढ़ शासन को समर्पित किया जिन्होंने डा सोमनाथ को उक्त पद पर नियुक्त किया। छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ विनय कुमार पाठक ने कहा कि मैं जानता हूँ कि अब स्कूली शिक्षा के तहत स्काउट गाइड पर डॉ सोमनाथ यादव जैसे कर्मठ व्यक्ति का अनुशासन रहेगा जिससे यह कार्य अब आम जनता के जुबान तक भी आयेगा।लोग स्काउट गाइड को जानने लग जाएंगे।वरिष्ठ साहित्यकार डॉ अजय पाठक ने कहा कि प्रकृति अपना रास्ता चुन लेती है ठीक उसी प्रकार डॉ सोमनाथ का चयन स्काउट गाइड के स्वर्णिम भविष्य के लिए किया गया है।अनुशासन प्रिय डॉ यादव का अनुशासन अब इस महती संगठन पर देखने को मिलेगा। कार्यक्रम का संचालन कर रहे मंच के संयोजक रामेश्वर गुप्ता ने डॉ सोमनाथ यादव से आग्रह किया कि हर स्कूल में कम से 20 बच्चों के लिए स्काउट गाइड का ड्रेस राज्य सरकार से उपलब्ध हो सके तो अच्छा रहेगा। मंच के अध्यक्ष महेश श्रीवास और संचालक डॉ सुधाकर बिबे ने अभिनंदन पत्र का वाचन कर अपने विचार व्यक्त किए। इसी प्रकार राघवेंद्र धर दीवान,डॉ देवधर महंत,डॉ जी डी पटेल, यश मिश्रा,मनीष गुप्ता,सतीश पांडे,अनिरुद्ध सिंह, नीरज यादव आदि ने भी अपने विचार व्यक्त कर डा सोमनाथ यादव की व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। बिलासा कला मंच परिवार की ओर से डॉ सोमनाथ यादव का सम्मान शाल,स्मृति चिन्ह और अभिनंदन पत्र के द्वारा किया गया। उपस्थित साथियों ने पुष्प गुच्छ और माला पहनाकर अपनी भावनाओं का इजहार किया।
सम्मान समारोह में विश्वनाथ राव,जी आर चौहान, महेंद्र साहू,सत्येंद्र तिवारी, महेंद्र गुप्ता, अनूप श्रीवास, देवानंद दुबे,अश्विनी पांडे,मनोहर दास मानिकपुरी,ओमशंकर लिबर्टी, उमेद यादव,शत्रुघ्न जैसवानी, सुनील तिवारी, डॉ प्रदीप निरनेजक, शैलेश कुम्भकार,अजय तिवारी, गोपाल यादव,प्रदीप कोशले सहित शहर के गणमान्य नागरिक और साहित्यकार,कलाकारों की उपस्थिती रही। आभार प्रदर्शन मंच के सचिव अश्विनी पांडे ने किया।